Friday, May 9, 2025

न्यूज़ अलर्ट
1) फिल्मफेयर अवार्ड ही नहीं इस साल और भी बड़ा जलवा बिखेरेंगे मधुवेंद्र राय .... 2) ग़ाज़ा: ‘सहायता को हथियार बनाने की सोची-समझी’ इसराइली कोशिश ख़ारिज.... 3) भारत-पाक तनाव के बीच लाहौर में अमेरिकी दूतावास ने जारी की चेतावनी,अमेरिकी कर्मियों को सुरक्षित स्थान पर शरण लेने का निर्देश.... 4) अमेरिका के साथ नहीं होगी सीधी बात, ईरान ने प्रस्ताव से जुड़ी रिपोर्ट को किया खारिज.... 5) भारतीय सेना की बहादुरी पर फिदा करीना, बोलीं, ‘हम आभारी हैं.... 6) अब 9 मई को नहीं, इस दिन OTT पर रिलीज होगी 'भूल चूक माफ', मेकर्स बोले- 'देश पहले है'.... 7) पंजाब किंग्स-मुंबई इंडियंस का मुकाबला धर्मशाला से अहमदाबाद स्थानांतरित, जीसीए ने की पुष्टि....
“३०० करोड़ के क्लब में शामिल फिल्म “द कश्मीर फ़ाईल्स”/ पायल शुक्ला
Saturday, April 2, 2022 - 1:44:12 AM - By पायल शुक्ला

 “३०० करोड़ के क्लब में शामिल फिल्म “द कश्मीर फ़ाईल्स”/ पायल शुक्ला
फिल्म "द कश्मीर फ़ाइल्स" में आम जनता पर किए गए जुल्म की एक दर्दनाक तस्वीर।
विवेक अग्निहोत्री के निर्देशन में बनी फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' बॉक्स ऑफिस पर लगातार धमाल मचा रही है। दर्शकों का दिल जीतने के बाद आखिरकार इस फिल्म ने अपने नाम एक और रिकॉर्ड दर्ज किया है। रिलीज के २१ दिन के बाद विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ने 'बच्चन पांडे' और 'आरआरआर' जैसी बिग बजट फिल्मों के सामने भी बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बरकरार रखी है। 'द कश्मीर फाइल्स' ने दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस से ३०० करोड़ रुपये कमाने का आंकड़ा पार कर लिया है। ११ मार्च को रिलीज हुई फिल्म १९९० के दौरान कश्मीर में कश्मीरी हिंदुओं के नरसंहार पर आधारित है। इस फिल्म में अनुपम खेर, दर्शन कुमार, मिथुन चक्रवर्ती और पल्लवी जोशी जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में हैं।

भारत में,'द कश्मीर फाइल्स' अब तक की सबसे बड़े ग्रॉसर में से एक के रूप में उभरी है। फिल्म ने २१ दिन में २३७.२२ करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' ने २१ वें दिन तकरीबन दो करोड़ रुपये की कमाई की। बता दें कि यह 'द कश्मीर फाइल्स' की अब तक की सबसे कम कमाई है। वहीं, अगर हम सिनेमाघरों में 'द कश्मीर फाइल्स' के शो की बात करें तो गुरुवार यानी ३१ मार्च को 'द कश्मीर फाइल्स' के शो की केवल १३.६६ फीसदी सीटें ही बुक हुईं। 'द कश्मीर फाइल्स' को यूएई में सेंसर बोर्ड ने पास कर दिया है। यहां इस फिल्म को बिना किसी कट लगाए दिखाया जाएगा। यह फिल्म जल्द ही सिंगापुर में भी रिलीज होगी।