Friday, May 9, 2025

न्यूज़ अलर्ट
1) फिल्मफेयर अवार्ड ही नहीं इस साल और भी बड़ा जलवा बिखेरेंगे मधुवेंद्र राय .... 2) ग़ाज़ा: ‘सहायता को हथियार बनाने की सोची-समझी’ इसराइली कोशिश ख़ारिज.... 3) भारत-पाक तनाव के बीच लाहौर में अमेरिकी दूतावास ने जारी की चेतावनी,अमेरिकी कर्मियों को सुरक्षित स्थान पर शरण लेने का निर्देश.... 4) अमेरिका के साथ नहीं होगी सीधी बात, ईरान ने प्रस्ताव से जुड़ी रिपोर्ट को किया खारिज.... 5) भारतीय सेना की बहादुरी पर फिदा करीना, बोलीं, ‘हम आभारी हैं.... 6) अब 9 मई को नहीं, इस दिन OTT पर रिलीज होगी 'भूल चूक माफ', मेकर्स बोले- 'देश पहले है'.... 7) पंजाब किंग्स-मुंबई इंडियंस का मुकाबला धर्मशाला से अहमदाबाद स्थानांतरित, जीसीए ने की पुष्टि....
पीएम मोदी की वाराणसी को सौगात, इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास
Saturday, September 23, 2023 - 11:28:36 PM - By News Desk

पीएम मोदी की वाराणसी को सौगात, इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास
पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे। पीएम मोदी ने यहां पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला रखी। पीएम मोदी ने र‍िमोट का बटन दबाकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का श‍िलान्‍यासक‍िया इस दौरान सचिन तेंदुलकर, रवि शास्त्री जैसे पूर्व क्रिकेटर भी मौजूद रहे।

कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बीसीसीआई सचिव जय शाह भी शामिल हुए। लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज एक बार फिर वाराणसी आने का मौका मिला है। उन्होंने कहा कि आज काशी में इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास किया गया है।

यह स्टेडियम वाराणसी और पूर्वाचल के युवाओं के लिए वरदान साबित होगा। जब यह स्टेडियम बनकर तैयार हो जाएगा तो यहां एक साथ 30 हजार से ज्यादा लोग मैच देख सकेंगे। मैं जानता हूं कि स्टेडियम की तस्वीरें सामने आने के बाद से हर काशीवासी उत्साहित है। महादेव की नगरी में बन रहे स्टेडियम का डिजाइन स्वयं महादेव को समर्पित है।

स्टेडियम की जमीन के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने 121 करोड़ रुपये खर्च किये हैं। स्टेडियम के निर्माण पर बीसीसीआई कुल 330 करोड़ रुपये खर्च करने जा रही है। यह स्टेडियम वाराणसी का पहला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम बनने जा रहा है। यह स्टेडियम वाराणसी के राजातालाब गांजरी में बनाया जाएगा। इसे बनाने में कुल 450 करोड़ रुपये की लागत आएगी। स्टेडियम 30 एकड़ से अधिक क्षेत्र में फैला होगा।

वाराणसी में बन रहे इस स्टेडियम की खासियत इसकी वास्तुकला में छिपी है। इसकी वास्तुकला भगवान शिव से प्रेरित है। इसमें अर्धचंद्राकार छत और त्रिशूल के आकार की फ्लड-लाइटें होंगी। बैठने की व्यवस्था नौका की तरह होगी। स्टेडियम की क्षमता की बात करें तो यहां 30 हजार लोग बैठकर मैच देख सकेंगे। दिसंबर 2025 तक स्टेडियम बनकर तैयार हो जाएगा। कानपुर और लखनऊ के बाद यह यूपी का तीसरा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम होगा।