Friday, April 26, 2024

न्यूज़ अलर्ट
1) अक्षरा सिंह और अंशुमान राजपूत: भोजपुरी सिनेमा की मिली एक नयी जोड़ी .... 2) भारतीय मूल के मेयर उम्मीदवार लंदन को "अनुभवी सीईओ" की तरह चाहते हैं चलाना.... 3) अक्षय कुमार-टाइगर श्रॉफ की फिल्म का कलेक्शन पहुंचा 50 करोड़ रुपये के पार.... 4) यह कंपनी दे रही ‘दुखी’ होने पर 10 दिन की छुट्टी.... 5) 'अब तो आगे...', DC के खिलाफ जीत के बाद SRH कप्तान पैट कमिंस के बयान ने मचाया तूफान.... 6) गोलीबारी... ईवीएम में तोड़-फोड़ के बाद मणिपुर के 11 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान का फैसला.... 7) पीएम मोदी बोले- कांग्रेस ने "टेक सिटी" को "टैंकर सिटी" बनाया, सिद्धारमैया ने किया पलटवार....
“लीलावती हॉस्पिटल में एडमिट एमएनएस अध्यक्ष राज ठाकरे दूसरी बार हुए कोरोना पॉजिटिव, टाली गई सर्जरी”
Wednesday, June 1, 2022 - 3:00:11 PM - By पायल शुक्ला

लीलावती हॉस्पिटल में कई लोगों के संपर्क में आये थे राज ठाकरे।
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे दूसरी बार कोरोना पॉजिटिव हुए हैं। राज मुंबई के लीलावती अस्पताल में एडमिट हैं और आज उनके पैर की सर्जरी होनी थी। हालांकि, उनके कोरोना पॉजिटिव होने के बाद अब डॉक्टर्स ने उनकी सर्जरी को पूरी तरह रिकवर होने तक टाल दिया है।
लीलावती अस्पताल में सर्जरी से २४ घंटे पहले राज ठाकरे के कुछ मेडिकल टेस्ट किए गए थे। राज ठाकरे को लीलावती हॉस्पिटल में एडमिट करवाने के लिए उनकी पत्नी शर्मीला ठाकरे और बेटे अमित ठाकरे, मनसे नेता बाला नादगांवकर भी यहां आये थे। अब इनका भी कोविड टेस्ट करवाया जाएगा। यही नहीं राज के साथ उनके निजी सुरक्षाकर्मी और सैंकड़ों समर्थक भी बिना मास्क के हॉस्पिटल के बाहर मौजूद थे। ऐसे में संक्रमण के फैलने का खतरा इन पर भी मंडरा रहा है।

मई की शुरुआत में राज ठाकरे ने कहा था कि उनके घुटने और पीठ की परेशानी को दूर करने के लिए सर्जरी होगी। इसी को आधार बनाते हुए राज ठाकरे ने अपना अयोध्या दौरा रद्द कर दिया था। हालांकि, इसके पीछे यूपी के सांसद ब्रजभूषण सिंह का विरोध बताया गया। कोरोना की दूसरी लहर की शुरुआत से पहले यानी फरवरी २०२१ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पत्रकारों ने राज से मास्क नहीं पहनने पर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा था कि मैं मास्क नहीं पहनता हूं।