Friday, May 9, 2025

न्यूज़ अलर्ट
1) फिल्मफेयर अवार्ड ही नहीं इस साल और भी बड़ा जलवा बिखेरेंगे मधुवेंद्र राय .... 2) ग़ाज़ा: ‘सहायता को हथियार बनाने की सोची-समझी’ इसराइली कोशिश ख़ारिज.... 3) भारत-पाक तनाव के बीच लाहौर में अमेरिकी दूतावास ने जारी की चेतावनी,अमेरिकी कर्मियों को सुरक्षित स्थान पर शरण लेने का निर्देश.... 4) अमेरिका के साथ नहीं होगी सीधी बात, ईरान ने प्रस्ताव से जुड़ी रिपोर्ट को किया खारिज.... 5) भारतीय सेना की बहादुरी पर फिदा करीना, बोलीं, ‘हम आभारी हैं.... 6) अब 9 मई को नहीं, इस दिन OTT पर रिलीज होगी 'भूल चूक माफ', मेकर्स बोले- 'देश पहले है'.... 7) पंजाब किंग्स-मुंबई इंडियंस का मुकाबला धर्मशाला से अहमदाबाद स्थानांतरित, जीसीए ने की पुष्टि....
भारत कनाडा में वीजा सेवाएं फिर से शुरू करेगा
Wednesday, October 25, 2023 - 10:49:24 PM - By News Desk

सांकेतिक फोटो
ओटावा में भारतीय उच्चायोग ने बुधवार को कहा कि भारत ने 26 अक्टूबर से कनाडा में वीजा सेवाओं को आंशिक रूप से फिर से शुरू करने का फैसला किया है। एक महीने पहले दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंध बिगड़ गए थे, जिसके चलते इस पर रोक लगा दी गई थी।

उच्चायोग ने एक बयान में कहा कि एंट्री, बिजनेस, मेडिकल और कॉन्फ्रेंस वीजा के लिए सेवाएं फिर से शुरू होंगी। स्थिति के निरंतर मूल्यांकन के आधार पर, जैसा उचित होगा उसी हिसाब से आगे के फैसलों की जानकारी दी जाएगी।

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने पिछले महीने संसद में अपने देश में खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत की भूमिका का आरोप लगाया था, इसके बाद भारत-कनाडा के बीच राजनयिक संबंध खराब हो गए थे।

इसके बाद दोनों देशों ने एक-दूसरे पक्ष से एक-एक राजनयिक को हटाने के लिए कहा और इस महीने की शुरुआत में, नई दिल्ली ने कनाडा से राजनयिक समानता बनाए रखने के लिए देश में तैनात अपने 40 से अधिक राजनयिकों को वापस बुलाने के लिए कहा था।

भारत ने कहा कि ऐसा कनाडा द्वारा उसके आंतरिक मामलों में बार-बार हस्तक्षेप करने और देश में कनाडाई राजनयिकों की बड़ी संख्या में राजनयिक उपस्थिति में कटौती करने के कारण किया गया था।