Friday, May 9, 2025

न्यूज़ अलर्ट
1) फिल्मफेयर अवार्ड ही नहीं इस साल और भी बड़ा जलवा बिखेरेंगे मधुवेंद्र राय .... 2) ग़ाज़ा: ‘सहायता को हथियार बनाने की सोची-समझी’ इसराइली कोशिश ख़ारिज.... 3) भारत-पाक तनाव के बीच लाहौर में अमेरिकी दूतावास ने जारी की चेतावनी,अमेरिकी कर्मियों को सुरक्षित स्थान पर शरण लेने का निर्देश.... 4) अमेरिका के साथ नहीं होगी सीधी बात, ईरान ने प्रस्ताव से जुड़ी रिपोर्ट को किया खारिज.... 5) भारतीय सेना की बहादुरी पर फिदा करीना, बोलीं, ‘हम आभारी हैं.... 6) अब 9 मई को नहीं, इस दिन OTT पर रिलीज होगी 'भूल चूक माफ', मेकर्स बोले- 'देश पहले है'.... 7) पंजाब किंग्स-मुंबई इंडियंस का मुकाबला धर्मशाला से अहमदाबाद स्थानांतरित, जीसीए ने की पुष्टि....
सुरेश कुमार "देवासी" की कविता : रोशनी की तलाश में
Wednesday, September 13, 2023 - 11:47:29 PM - By सुरेश कुमार देवासी

सुरेश कुमार
कवि सुरेश कुमार "देवासी"
रोशनी की तलाश में गए थे,
अंधेरो ने घेर लिया.
जब रोशनी की तरफ़ देखा,
तो उसने भी मुँह फेर लिया.
ना हम अँधियारो के रहे ना उजियारों के,
ना हम गलियों के रहे ना चौबारों के,
बहुत इठलाते थे की हम मर्द है,
बहुत कमजोर है हम,
हम से प्रबल तो ये दर्द है ,
हमें तो उस खिड़की ने भी ठुकरा दिया,
जिसको देखने का हक़ फ़क़त हमारी नज़रों का था
क़सूर का क़सूर नही था,
ना तेरी मेरी नज़रों का था,
एक खिड़की जो कभी खुला करती थी,
दोनों तरफ से नज़रें मिला करती थी.
छोटे-छोटे क़िस्सों की एक कहानी बन गयी,
हर बार की तरह एक राजा और एक रानी बन गयी.
मिलना ऐसा की पानी को मुट्ठी में क़ैद करना,
और मिलन ऐसा की हर कहानी में तुम्हारा हिस्सा होना.
एक रोशनी की तलाश में.