वेदों में गोकशी की अनुमति,मगर विवाद की जड़ में अंग्रेज़ : आरएसएस मुखपत्र ‘आर्गनाइजर’
Tuesday, October 27, 2015 9:21:57 AM - By एजेंसी
गोमांस खाने को लेकर विवाद के बीच, आरएसएस के मुखपत्र 'आर्गनाइजर' में छपे एक लेख में आरोप लगाया गया कि ब्रितानियों ने इतिहास से 'छेड़छाड़' के लिए लेखकों को रखने की 'गंदी राजनीति' की। मुखपत्र में दावा किया गया है कि वेदों में गोमांस खाने तथा गोकशी की अनुमति है।
लेख में कहा गया कि वैदिक काल में गोमांस खाने को लेकर विवाद की जड़ ब्रिटिश राज की गंदी राजनीति है। लेख में कहा गया कि ब्रितानियों ने लेखकों को इतिहास फिर से लिखने के लिए रखा और इसके बदले बड़ी राशि का भुगतान किया।
मुखपत्र में छपे इस लेख के बाद बीफ मुद्दे पर राजनीति के और गरमाने के आसार हैं।