Thursday, April 3, 2025

न्यूज़ अलर्ट
1) लखनऊ के गुडंबा थाना क्षेत्र के आइडियल रेसीडेंसी में दिन दहाड़े लाखों रुपये की चोरी .... 2) ईडी की जॉर्ज सोरोस से जुड़े संगठन ओएसएफ के खिलाफ कार्रवाई.... 3) ‘जो औरंगजेब का महिमामंडन कर रहे, वे देशद्रोही’, डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे का बयान.... 4) फिल्मों के चक्कर में छोटे पर्दे से भी काम गंवा बैठे ये सितारे.... 5) सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाले एक्टर बने बिग बी.... 6) अबू कताल के खात्मे से दहशत में पाकिस्तान, ISI ने बढ़ा दी हाफिज सईद की सुरक्षा.... 7) गाजा में तबाही! इजरायल के भीषण हवाई हमलों में कई लोगों की मौत....
वेदों में गोकशी की अनुमति,मगर विवाद की जड़ में अंग्रेज़ : आरएसएस मुखपत्र ‘आर्गनाइजर’
Tuesday, October 27, 2015 9:21:57 AM - By एजेंसी

बीफ मुद्दा अंग्रेज़ों की देन
गोमांस खाने को लेकर विवाद के बीच, आरएसएस के मुखपत्र 'आर्गनाइजर' में छपे एक लेख में आरोप लगाया गया कि ब्रितानियों ने इतिहास से 'छेड़छाड़' के लिए लेखकों को रखने की 'गंदी राजनीति' की। मुखपत्र में दावा किया गया है कि वेदों में गोमांस खाने तथा गोकशी की अनुमति है।

लेख में कहा गया कि वैदिक काल में गोमांस खाने को लेकर विवाद की जड़ ब्रिटिश राज की गंदी राजनीति है। लेख में कहा गया कि ब्रितानियों ने लेखकों को इतिहास फिर से लिखने के लिए रखा और इसके बदले बड़ी राशि का भुगतान किया।

मुखपत्र में छपे इस लेख के बाद बीफ मुद्दे पर राजनीति के और गरमाने के आसार हैं।