Thursday, July 3, 2025

न्यूज़ अलर्ट
1) फिल्मफेयर अवार्ड ही नहीं इस साल और भी बड़ा जलवा बिखेरेंगे मधुवेंद्र राय .... 2) ग़ाज़ा: ‘सहायता को हथियार बनाने की सोची-समझी’ इसराइली कोशिश ख़ारिज.... 3) भारत-पाक तनाव के बीच लाहौर में अमेरिकी दूतावास ने जारी की चेतावनी,अमेरिकी कर्मियों को सुरक्षित स्थान पर शरण लेने का निर्देश.... 4) अमेरिका के साथ नहीं होगी सीधी बात, ईरान ने प्रस्ताव से जुड़ी रिपोर्ट को किया खारिज.... 5) भारतीय सेना की बहादुरी पर फिदा करीना, बोलीं, ‘हम आभारी हैं.... 6) अब 9 मई को नहीं, इस दिन OTT पर रिलीज होगी 'भूल चूक माफ', मेकर्स बोले- 'देश पहले है'.... 7) पंजाब किंग्स-मुंबई इंडियंस का मुकाबला धर्मशाला से अहमदाबाद स्थानांतरित, जीसीए ने की पुष्टि....
“कांग्रेस ने १५ साल बाद दीव में गंवाई सत्ता”
Monday, May 9, 2022 2:17:19 PM - By पायल शुक्ला

दीव के ७ पार्षदों ने काँग्रेस का साथ छोड़ थामा बीजेपी का हाथ।
दीव में काँग्रेस को बडा झटका, शनिवार को दीव के घोघला में आयोजित जनसभा में काँग्रेस नगर परिषद में १५ सालों से शासन कर रही कांग्रेस पार्टी के कुल ९ में से ७ पार्षदों ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया। इनमें हरीश कपाड़िया, दिनेश कपाड़िया, रविंद्र सोलंकी, रंजन राजू वनकर, भाग्यवंती सोलंकी, भावनाग दुधमल और निकिता शाह का नाम शामिल है। पार्षदों के साथ ही दर्जनों काँग्रेस समर्थकों ने भी भाजपा के साथ जाने का फैसला किया है। इस दल बदल के बाद निकाय में कांग्रेस की सीटों की संख्या महज दो रह गई है। वहीं, भाजपा पार्टी १० पार्षदों के साथ बहुमत में आ गई है। जिसके बाद दादरा नगर हवेली और दमन दीव के प्रभारी और भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विजय राहटकर ने पार्टी में पार्षदों का स्वागत किया।
दरअसल ६ महीने पहले ही दादर नगर हवेली और दमन और दीव के प्रशासन ने कांग्रेस शासित दीव नगर परिषद के अध्यक्ष हरीश सोलंकी को निलंबित कर दिया था। खास बात है कि सोलंकी को अध्यक्ष पद से हटाए जाने के बाद यूटी में नागरिक निकाय के लिए प्रशासक नियुक्त किया गया था। साथ ही अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए भी अब तक चुनाव नहीं हुए हैं। वही विजय राहटकर का कहना है कि पार्षदों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भाजपा की 'विकास की राजनीति' को समर्थन देने के लिए भाजपा का दामन थामा है।