Friday, April 26, 2024

न्यूज़ अलर्ट
1) अक्षरा सिंह और अंशुमान राजपूत: भोजपुरी सिनेमा की मिली एक नयी जोड़ी .... 2) भारतीय मूल के मेयर उम्मीदवार लंदन को "अनुभवी सीईओ" की तरह चाहते हैं चलाना.... 3) अक्षय कुमार-टाइगर श्रॉफ की फिल्म का कलेक्शन पहुंचा 50 करोड़ रुपये के पार.... 4) यह कंपनी दे रही ‘दुखी’ होने पर 10 दिन की छुट्टी.... 5) 'अब तो आगे...', DC के खिलाफ जीत के बाद SRH कप्तान पैट कमिंस के बयान ने मचाया तूफान.... 6) गोलीबारी... ईवीएम में तोड़-फोड़ के बाद मणिपुर के 11 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान का फैसला.... 7) पीएम मोदी बोले- कांग्रेस ने "टेक सिटी" को "टैंकर सिटी" बनाया, सिद्धारमैया ने किया पलटवार....
“श्रीलंका की आर्थिक संकट में मदद के लिए तमिलनाडु सरकार की पहल”
Sunday, May 1, 2022 1:48:34 PM - By पायल शुक्ला

श्रीलंका की सहायता के लिए तमिलनाडु सरकार की तरफ से पारित किया गया प्रस्ताव
श्रीलंका में आए आर्थिक संकट से वहाँ के आम नागरिकों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इसी बीच तमिलनाडु सरकार की ओर से विधानसभा के समक्ष एक परस्ताव पारित किया गया है। इस प्रस्ताव के तहत तमिलनाडु सरकार श्रीलंका को भोजन और जीवन रक्षक दवाएं भेजना चाहता है। राज्य सरकार के इस प्रस्ताव को लेकर भाजपा के स्थानीय संगठन ने स्वागत किया है। भाजपा के राज्य इकाई की और इस प्रस्ताव को लेकर मुख्यमंत्री एमके स्टालिन को पत्र लिखा गया है।
तमिलनाडु सरकार की ओर से पूरे श्रीलंका के लोगों को मदद पहुचाएं जाने वाले प्रस्ताव से भाजपा सरकार आश्वस्त है। इससे पहले तमिलनाडु सरकार की कुछ हालिया कार्रवाइयाँ सिर्फ राजनीतिक लाभ प्राप्त करने के लिए थीं, विशेषकर ऑपरेशन गंगा के दौरान इसलिए भाजपा सिर्फ इस बात के लिए चिंतित हैं कि यह प्रस्ताव भी इसी तरह की कार्यविधि ना हो। भाजपा इकाई की और से कहा गया है कि तमिलनाडु सरकार की ओर से प्रस्ताव के अनुरूप जल्द ही केंद्र सरकार की मदद से श्रीलंका के लोगों को सहायता पैकेज सौंपा जाएगा।
भारत ने नौसेना के जहाज की मदद से महत्वपूर्ण दवाओं को श्रीलंका पहुंचाई है। श्रीलंकाई शक्तिशाली बौद्ध भिक्षुओं ने राष्ट्रपति गोतबाया राजपक्षे की सरकार के खिलाफ एक फरमान जारी करने की धमकी दी है। साथ ही देश में आने वाली आर्थिक व सियासी संकट को लेकर श्रीलंका सरकार की नाकामी के खिलाफ प्रदर्शन की चेतावनी भी दी है।