भारती और हर्ष बने एक बेटे के माता - पिता।
लाफ्टर क्वीन भारती सिंह मां बन गई हैं। कॉमेडियन ने बेटे को जन्म दिया है। भारती सिंह ने सोशल मीडिया पर स्पेशल पोस्ट के जरिए ये गुड न्यूज फैंस के साथ शेयर की है। भारती और हर्ष ने एक ही पोस्ट शेयर किया है और लिखा, 'It’s a BOY'. स्टार कपल ने प्रेग्नेंसी फोटोशूट की एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की है। फोटो में भारती और हर्ष एक दूसरे के साथ बेहद खूबसूरत अंदाज में एक दूसरे के साथ दिखाई दे रहे हैं।
भारती पूरी प्रेग्नेंसी के दौरान अपने वर्कफ्रंट में एक्टिव रही हैं। डिलिवरी के आखिरी दिन तक भारती ने शूटिंग की है। हर दिन पैपराजी भारती को शूटिंग के सेट पर स्पॉट करते थे और भारती के तमाम दिलचस्प वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल रहते थे।
भारती और हर्ष के साथ-साथ उनके फैंस को भी उनके पहले बच्चे का काफी बेसब्री से इंतजार था। ऐसे में जैसे ही भारती ने फैंस के साथ ये गुड न्यूज शेयर की तो उनका पोस्ट मिनटों में वायरल हो गया है और तमाम सेलेब्स के साथ साथ नेटिजंस उन्हें बधाइयां और शुभकामनाएं दे रहे हैं। फैंस बेटे के नाम और पहली तस्वीर की भी डिमांड कर रहे हैं।