Friday, April 19, 2024

न्यूज़ अलर्ट
1) मल्टी टैलेंटेड स्टार : पंकज रैना .... 2) राहुल गांधी की न्याय यात्रा में शामिल होंगे अखिलेश, खरगे की तरफ से मिले निमंत्रण को स्वीकारा.... 3) 8 फरवरी को मतदान के दिन इंटरनेट सेवा निलंबित कर सकती है पाक सरकार.... 4) तरुण छाबड़ा को नोकिया इंडिया का नया प्रमुख नियुक्त किया गया.... 5) बिल गेट्स को पछाड़ जुकरबर्ग बने दुनिया के चौथे सबसे अमीर इंसान.... 6) नकदी संकट के बीच बायजू ने फुटबॉलर लियोनेल मेस्सी के साथ सस्पेंड की डील.... 7) विवादों में फंसी फाइटर, विंग कमांडर ने भेजा नोटिस....
पेंशनभोगियों के लिए EPFO ने जारी किया अलर्ट, नवंबर में न करें ये काम
Thursday, November 5, 2020 3:05:03 PM - By न्यूज डेस्क

सांकेतिक चित्र
अगर आप ईपीएफओ के पेंशनभोगी हैं तो आपके लिए एक जरूरी अलर्ट है. दरअसल, ईपीएफओ ने अपने पेंशनर से एक खास अपील की है.
ईपीएफओ ने कहा है कि जिन पेंशनर को पेंशन शुरू हुए एक साल से भी कम का समय हो रहा है उन्हें नवंबर 2020 में लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने की जरूरत नहीं है.

ईपीएफओ के मुताबिक ये नियम उन लोगों के लिए भी लागू होता है जिन्होंने लाइफ सर्टिफिकेट दिसंबर 2019 या उसके बाद जमा किया है. मतलब ये कि ऐसे लोग नवंबर महीने में लाइफ सर्टिफिकेट जमा न करें तो भी कोई दिक्कत नहीं है.