Saturday, December 21, 2024

न्यूज़ अलर्ट
1) सुपर कॉप प्रदीप शर्मा की पत्नी स्वीकृति शर्मा हो सकती हैं शिंदे सेना की प्रत्याशी .... 2) नए कीर्तिमान बना रहे है अंशुमान सिंह राजपूत .... 3) 21 फरवरी 2025 को रिलीज होगी अजय देवगन की फिल्म ‘रेड 2’.... 4) रामोजी फिल्म सिटी में शुरू हुआ फिल्म स्टार वरुण तेज की फिल्म मटका का अंतिम शेड्यूल.... 5) 6 साल तक नहीं गया ऑफिस फिर भी मिला बेस्ट अवार्ड.... 6) 70 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों को मिलेगा ‘आयुष्मान योजना’ का लाभ.... 7) 'आरक्षण को 50 फीसदी से आगे ले जाएंगे', विवाद के बाद राहुल गांधी ने अपने बयान पर दी सफाई....
मान सिंह बनाएंगे "कुकड़ू कूँ"
Wednesday, September 11, 2024 2:23:03 AM - By Arun Verma

अभिनेता और निर्माता मान सिंह
फिल्म अभिनेता और निर्माता मान सिंह नवम्बर से अपनी अपनी नयी फिल्म शुरू करने जा रहे है, जिसका नाम है, "कुकड़ू कूँ".
"I Did Not Kill My Girlfriend", "Hope In The Dark", "प्रारबद्ध", "एसिड", "इंतेज़ार", "अभय" और "ब्लैक मेल" जैसी फिल्मो और वेब सीरीज में अपने अभिनय का जलवा बिखेर चुके अभिनेता मान सिंह अब एक बड़े बजट की कमर्शियल फिल्म शुरू करने जा रहे है, जिसकी शूटिंग नवम्बर में भोपाल में शुरू की जाएगी.
शौर्य म्यूज़िक इंटरनेशनल के बैनर तले शुरू होने वाली इस कॉमेडी फिल्म को लिखा है जावेद अहमद ने और निर्देशन का कमान भी मान सिंह ही संभालेंगे. फिल्म को संगीत से सवारेंगे, लक्ष्मी कांत।
इस फिल्म में मान सिंह के अलावा अन्नू कपूर, ज़रीना वहाब, वीरेंदर सक्सेना, राजपाल यादव, लिलिपुट जैसे कलाकार होंगे, नायिका के लिए अभी चयन जारी है.
मान सिंह ने बताया की मेरी दो फ़िल्में अभी रिलीज के लिए तैयार है जो जल्द ही सिनेमाघरो में रिलीज होंगी. "कुकड़ू कूँ" का शेड्यूल हम जल्दी ख़त्म कर लेंगे ताकि 2025 की शुरुआत में हम फिल्म रिलीज कर सके, ये फिल्म बिलकुल अलग स्टोरी के साथ भरपूर कॉमेडी लिए हुए है, जो दर्शको के दिलों पर एक अलग छाप छोड़ेगी.