Monday, July 7, 2025

न्यूज़ अलर्ट
1) फिल्मफेयर अवार्ड ही नहीं इस साल और भी बड़ा जलवा बिखेरेंगे मधुवेंद्र राय .... 2) ग़ाज़ा: ‘सहायता को हथियार बनाने की सोची-समझी’ इसराइली कोशिश ख़ारिज.... 3) भारत-पाक तनाव के बीच लाहौर में अमेरिकी दूतावास ने जारी की चेतावनी,अमेरिकी कर्मियों को सुरक्षित स्थान पर शरण लेने का निर्देश.... 4) अमेरिका के साथ नहीं होगी सीधी बात, ईरान ने प्रस्ताव से जुड़ी रिपोर्ट को किया खारिज.... 5) भारतीय सेना की बहादुरी पर फिदा करीना, बोलीं, ‘हम आभारी हैं.... 6) अब 9 मई को नहीं, इस दिन OTT पर रिलीज होगी 'भूल चूक माफ', मेकर्स बोले- 'देश पहले है'.... 7) पंजाब किंग्स-मुंबई इंडियंस का मुकाबला धर्मशाला से अहमदाबाद स्थानांतरित, जीसीए ने की पुष्टि....
मुंबई में 'सन ऑफ सरदार 2' की शूटिंग कर रही हैं मृणाल ठाकुर
Wednesday, September 11, 2024 2:14:51 AM - By Arun Verma

मृणाल ठाकुर
अभिनेत्री मृणाल ठाकुर ने खुलासा किया कि वह अपनी आगामी फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' की शूटिंग के लिए मुंबई वापस आ गई हैं।
मृणाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'इंस्टाग्राम' के 'स्टोरी सेक्शन' पर अपनी वैनिटी वैन की मोनोक्रोम तस्वीर शेयर की। तस्वीर पर "मुंबई मेरी जान" और "सन ऑफ सरदार 2" लिखा था।

बैकग्राउंड स्कोर में पंजाबी एमसी का गाना "ढोल जगीरो दा" बज रहा था।

"सन ऑफ सरदार 2" अश्विनी धीर द्वारा निर्देशित 2012 की एक्शन-कॉमेडी फिल्म "सन ऑफ सरदार" का सीक्वल है।

विजय कुमार अरोड़ा द्वारा निर्देशित इस दूसरी फिल्म में अजय देवगन और संजय दत्त भी हैं।

मृणाल हाल ही में स्कॉटलैंड से छुट्टियां मनाकर लौटी हैं। अब वह गणेश चतुर्थी पर भी काम कर रही हैं। अभिनेत्री ने शनिवार को इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी ड्रेसिंग टेबल, आईने और कुर्सी की तस्वीर साझा की।

मृणाल ने तस्वीर को मोनोक्रोम में पोस्ट किया और लिखा, "गणेश चतुर्थी पर काम जारी है! बहुत ज्यादा 'फोमो' हो रहा है। दोस्तों, मेरी तरफ से आप लोग एक एक्स्ट्रा मोदक लीजिएगा। आप सभी को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं।"