Tuesday, September 17, 2024

न्यूज़ अलर्ट
1) नए कीर्तिमान बना रहे है अंशुमान सिंह राजपूत .... 2) 21 फरवरी 2025 को रिलीज होगी अजय देवगन की फिल्म ‘रेड 2’.... 3) रामोजी फिल्म सिटी में शुरू हुआ फिल्म स्टार वरुण तेज की फिल्म मटका का अंतिम शेड्यूल.... 4) 6 साल तक नहीं गया ऑफिस फिर भी मिला बेस्ट अवार्ड.... 5) 70 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों को मिलेगा ‘आयुष्मान योजना’ का लाभ.... 6) 'आरक्षण को 50 फीसदी से आगे ले जाएंगे', विवाद के बाद राहुल गांधी ने अपने बयान पर दी सफाई.... 7) राहुल गांधी जब आरक्षण पर भाजपा को घेरते हैं, तो मायावती को होता है सबसे ज्यादा दर्द : उदित राज....
गाजा संघर्ष के दौरान इजराइल को 50 हजार टन से अधिक सैन्य उपकरण व गोला-बारूद म‍िला
Monday, August 26, 2024 11:58:08 PM - By News Desk

Symbolic Picture
इजराइली रक्षा मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि गाजा में सैन्य अभियान शुरू होने के बाद देश को 50 हजार टन से अधिक सैन्य उपकरण और गोला-बारूद प्राप्त हुआ है। मंत्रालय ने कहा, "इनमें बख्तरबंद वाहन, युद्ध सामग्री, गोला-बारूद, व्यक्तिगत सुरक्षा और चिकित्सा उपकरण शामिल हैं।"

समाचार एजेंसी श‍िन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, गाजा पट्टी और इजराइल-लेबनान सीमा पर हिजबुल्लाह के खिलाफ चल रहे युद्ध के दौरान इन सैन्‍य उपकरणों व गोला बारूदों का इस्‍तेमाल क‍िया गया।

मंत्रालय ने यह नहीं बताया कि हथियार किन देशों से खरीदे गए थे, हालांकि इजरायली सरकार के अधिकारियों ने पहले कहा था कि अधिकांश हथियार और गोला-बारूद संयुक्त राज्य अमेरिका और यूरोप से खरीदे गए थे।

प‍िछले साल सात अक्टूबर को दक्षिणी इजराइली सीमा पर हमास के हमले के बाद इजराइल ने गाजा पट्टी में हमास के खिलाफ बड़े पैमाने पर हमला किया। हमास के हमले में लगभग 1,200 लोग मारे गए और लगभग 250 बंधक बना लिया गया।

गाजा स्थित स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, गाजा पट्टी पर चल रहे इजराइली हमलों में 40,400 से अध‍िक फिलिस्तीनी मारे गए हैं।