Sunday, July 13, 2025

न्यूज़ अलर्ट
1) फिल्मफेयर अवार्ड ही नहीं इस साल और भी बड़ा जलवा बिखेरेंगे मधुवेंद्र राय .... 2) ग़ाज़ा: ‘सहायता को हथियार बनाने की सोची-समझी’ इसराइली कोशिश ख़ारिज.... 3) भारत-पाक तनाव के बीच लाहौर में अमेरिकी दूतावास ने जारी की चेतावनी,अमेरिकी कर्मियों को सुरक्षित स्थान पर शरण लेने का निर्देश.... 4) अमेरिका के साथ नहीं होगी सीधी बात, ईरान ने प्रस्ताव से जुड़ी रिपोर्ट को किया खारिज.... 5) भारतीय सेना की बहादुरी पर फिदा करीना, बोलीं, ‘हम आभारी हैं.... 6) अब 9 मई को नहीं, इस दिन OTT पर रिलीज होगी 'भूल चूक माफ', मेकर्स बोले- 'देश पहले है'.... 7) पंजाब किंग्स-मुंबई इंडियंस का मुकाबला धर्मशाला से अहमदाबाद स्थानांतरित, जीसीए ने की पुष्टि....
अजमेर में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, आनासागर झील का पानी सड़कों पर आया
Sunday, August 25, 2024 2:39:33 PM - By News Desk

Symbolic Picture
अजमेर। अजमेर शहर सहित जिले भर में लगातार झमाझम बारिश से जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। अल सुबह से लगातार बरस रही है मूसलाधार बारिश से शहर के कई इलाकों में पानी भर गया है।

यहां तक कि शहर की सबसे बड़ी झीलआनासागर का पानी भी सड़को पर आ गया है। राहगीरों का आना जाना बेहद मुश्किल हो चुका है झील के आस पास का रास्ता भी बंद हो चला है।ऐसे में सड़के पानी से लबालब है तो वही लोगों के घरों और दुकानों में पानी घुस गया है। घर और दुकानें मानो तालाब में तब्दील हो गई हो। जगह-जगह यातायात प्रभावित हो रखा है।

शहर के आना सागर लिंक रोड ,वैशाली नगर, सावित्री कॉलेज, जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय, सूचना केंद्र बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन में और लिंक रोड 9 नंबर पेट्रोल पंप सहित सैकड़ो जगह पर 3 फीट से अधिक पानी भर चुका है। आनासागर और फाइसागर झील के ओवरफ्लो होने से बेहद दुश्वारी पेश आ रही है। जिसकी वजह से सैकड़ो शहरवासी अपने घरों में ही कैद हो कर रह गए है।