अजमेर। अजमेर शहर सहित जिले भर में लगातार झमाझम बारिश से जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। अल सुबह से लगातार बरस रही है मूसलाधार बारिश से शहर के कई इलाकों में पानी भर गया है।
यहां तक कि शहर की सबसे बड़ी झीलआनासागर का पानी भी सड़को पर आ गया है। राहगीरों का आना जाना बेहद मुश्किल हो चुका है झील के आस पास का रास्ता भी बंद हो चला है।ऐसे में सड़के पानी से लबालब है तो वही लोगों के घरों और दुकानों में पानी घुस गया है। घर और दुकानें मानो तालाब में तब्दील हो गई हो। जगह-जगह यातायात प्रभावित हो रखा है।
शहर के आना सागर लिंक रोड ,वैशाली नगर, सावित्री कॉलेज, जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय, सूचना केंद्र बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन में और लिंक रोड 9 नंबर पेट्रोल पंप सहित सैकड़ो जगह पर 3 फीट से अधिक पानी भर चुका है। आनासागर और फाइसागर झील के ओवरफ्लो होने से बेहद दुश्वारी पेश आ रही है। जिसकी वजह से सैकड़ो शहरवासी अपने घरों में ही कैद हो कर रह गए है।