Thursday, September 12, 2024

न्यूज़ अलर्ट
1) विराट कई मायनों में ऑस्ट्रेलियाई हैं : स्टीव स्मिथ.... 2) अफगानिस्तान-न्यूजीलैंड टेस्ट: दूसरे दिन भी वही हाल, गीली आउटफील्ड के कारण खेल रद्द.... 3) दो वर्षों में पेट्रोल और डीजल वाहनों के बराबर हो जाएगी ईवी की लागत : नितिन गडकरी .... 4) मान सिंह बनाएंगे "कुकड़ू कूँ".... 5) शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन बढ़त के साथ बंद, निफ्टी फिर 25,000 के पार.... 6) देवरा को घर वापसी कहने पर जान्हवी कपूर ट्रोल हुईं.... 7) मुंबई में 'सन ऑफ सरदार 2' की शूटिंग कर रही हैं मृणाल ठाकुर....
बॉलीवुड में नहीं चला सिक्का तो नेता बन चिराग पासवान बने नैशनल क्रश
Wednesday, June 12, 2024 3:38:09 PM - By Arun Verma

चिराग पासवान
हाल ही में कैबिनेट मंत्रियों के शपथ ग्रहण समारोह के बाद, यह फ़ूड प्रोसेसिंग के नए नियुक्त मंत्री चिराग पासवान हैं,लेकिन क्या आपको पता है सोशल मीडिया पर उन्हें "नेशनल क्रश" और "मिनिस्टर ऑफ पूकी" करार दिया जा रहा है बता दें 41 वर्षीय चिराग पासवान दिवंगत सांसद राम विलास पासवान के बेटे हैं अभिनेता से नेता बनीं कंगना रनौत के साथ 'मिले ना मिले हम' (2011) से उनका बॉलीवुड डेब्यू असफल रहा लेकिन शपथ समारोह से पहले उनकी बातचीत का एक हालिया वीडियो भी ऑनलाइन वायरल हो रहा है।
बता दें अप्रैल में, रजत शर्मा के साथ टीवी शो आप की अदालत के दौरान, दर्शकों ने पासवान से पूछा कि क्या 'कभी किसी ने प्रपोज किया है' इस पर, उन्होंने कहा था: “किसी कारण से लोग थोड़ा घबरा जाते हैं मेरे पास आने से… ऐसी चीजें मेरे साथ नहीं होती हैं मैं शरमा कर जाऊँगा, तो ऐसा ना ही हो मेरे साथ!” वहीँ फैंस ने सोशल मीडिया पर चिराग से जुड़े कई कमेंट किये हैं यहाँ तक कि उन्हें नेशनल क्रश भी करार दे दिया है कुछ ने तो आदित्य कपूर का नाम लेते हुए भी चिराग को उनसे बेहतर बताया है