Wednesday, July 2, 2025

न्यूज़ अलर्ट
1) फिल्मफेयर अवार्ड ही नहीं इस साल और भी बड़ा जलवा बिखेरेंगे मधुवेंद्र राय .... 2) ग़ाज़ा: ‘सहायता को हथियार बनाने की सोची-समझी’ इसराइली कोशिश ख़ारिज.... 3) भारत-पाक तनाव के बीच लाहौर में अमेरिकी दूतावास ने जारी की चेतावनी,अमेरिकी कर्मियों को सुरक्षित स्थान पर शरण लेने का निर्देश.... 4) अमेरिका के साथ नहीं होगी सीधी बात, ईरान ने प्रस्ताव से जुड़ी रिपोर्ट को किया खारिज.... 5) भारतीय सेना की बहादुरी पर फिदा करीना, बोलीं, ‘हम आभारी हैं.... 6) अब 9 मई को नहीं, इस दिन OTT पर रिलीज होगी 'भूल चूक माफ', मेकर्स बोले- 'देश पहले है'.... 7) पंजाब किंग्स-मुंबई इंडियंस का मुकाबला धर्मशाला से अहमदाबाद स्थानांतरित, जीसीए ने की पुष्टि....
बॉलीवुड में नहीं चला सिक्का तो नेता बन चिराग पासवान बने नैशनल क्रश
Wednesday, June 12, 2024 3:38:09 PM - By Arun Verma

चिराग पासवान
हाल ही में कैबिनेट मंत्रियों के शपथ ग्रहण समारोह के बाद, यह फ़ूड प्रोसेसिंग के नए नियुक्त मंत्री चिराग पासवान हैं,लेकिन क्या आपको पता है सोशल मीडिया पर उन्हें "नेशनल क्रश" और "मिनिस्टर ऑफ पूकी" करार दिया जा रहा है बता दें 41 वर्षीय चिराग पासवान दिवंगत सांसद राम विलास पासवान के बेटे हैं अभिनेता से नेता बनीं कंगना रनौत के साथ 'मिले ना मिले हम' (2011) से उनका बॉलीवुड डेब्यू असफल रहा लेकिन शपथ समारोह से पहले उनकी बातचीत का एक हालिया वीडियो भी ऑनलाइन वायरल हो रहा है।
बता दें अप्रैल में, रजत शर्मा के साथ टीवी शो आप की अदालत के दौरान, दर्शकों ने पासवान से पूछा कि क्या 'कभी किसी ने प्रपोज किया है' इस पर, उन्होंने कहा था: “किसी कारण से लोग थोड़ा घबरा जाते हैं मेरे पास आने से… ऐसी चीजें मेरे साथ नहीं होती हैं मैं शरमा कर जाऊँगा, तो ऐसा ना ही हो मेरे साथ!” वहीँ फैंस ने सोशल मीडिया पर चिराग से जुड़े कई कमेंट किये हैं यहाँ तक कि उन्हें नेशनल क्रश भी करार दे दिया है कुछ ने तो आदित्य कपूर का नाम लेते हुए भी चिराग को उनसे बेहतर बताया है