Wednesday, January 15, 2025

न्यूज़ अलर्ट
1) सुपर कॉप प्रदीप शर्मा की पत्नी स्वीकृति शर्मा हो सकती हैं शिंदे सेना की प्रत्याशी .... 2) नए कीर्तिमान बना रहे है अंशुमान सिंह राजपूत .... 3) 21 फरवरी 2025 को रिलीज होगी अजय देवगन की फिल्म ‘रेड 2’.... 4) रामोजी फिल्म सिटी में शुरू हुआ फिल्म स्टार वरुण तेज की फिल्म मटका का अंतिम शेड्यूल.... 5) 6 साल तक नहीं गया ऑफिस फिर भी मिला बेस्ट अवार्ड.... 6) 70 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों को मिलेगा ‘आयुष्मान योजना’ का लाभ.... 7) 'आरक्षण को 50 फीसदी से आगे ले जाएंगे', विवाद के बाद राहुल गांधी ने अपने बयान पर दी सफाई....
बॉलीवुड में नहीं चला सिक्का तो नेता बन चिराग पासवान बने नैशनल क्रश
Wednesday, June 12, 2024 3:38:09 PM - By Arun Verma

चिराग पासवान
हाल ही में कैबिनेट मंत्रियों के शपथ ग्रहण समारोह के बाद, यह फ़ूड प्रोसेसिंग के नए नियुक्त मंत्री चिराग पासवान हैं,लेकिन क्या आपको पता है सोशल मीडिया पर उन्हें "नेशनल क्रश" और "मिनिस्टर ऑफ पूकी" करार दिया जा रहा है बता दें 41 वर्षीय चिराग पासवान दिवंगत सांसद राम विलास पासवान के बेटे हैं अभिनेता से नेता बनीं कंगना रनौत के साथ 'मिले ना मिले हम' (2011) से उनका बॉलीवुड डेब्यू असफल रहा लेकिन शपथ समारोह से पहले उनकी बातचीत का एक हालिया वीडियो भी ऑनलाइन वायरल हो रहा है।
बता दें अप्रैल में, रजत शर्मा के साथ टीवी शो आप की अदालत के दौरान, दर्शकों ने पासवान से पूछा कि क्या 'कभी किसी ने प्रपोज किया है' इस पर, उन्होंने कहा था: “किसी कारण से लोग थोड़ा घबरा जाते हैं मेरे पास आने से… ऐसी चीजें मेरे साथ नहीं होती हैं मैं शरमा कर जाऊँगा, तो ऐसा ना ही हो मेरे साथ!” वहीँ फैंस ने सोशल मीडिया पर चिराग से जुड़े कई कमेंट किये हैं यहाँ तक कि उन्हें नेशनल क्रश भी करार दे दिया है कुछ ने तो आदित्य कपूर का नाम लेते हुए भी चिराग को उनसे बेहतर बताया है