अंशुमान सिंह राजपूत और काजल राघवानी की जोड़ी वाली फिल्म "बड़की बहू छोटकी बहू" ने मचाया गजब धूम
poster
मंजुल ठाकुर निर्देशित फिल्म "बड़की बहू छुटकी बहू" ने धूम मचा दिया है, चार मिलियन से ज़्यादा लोग अब तक ट्रेलर देख चुके है. यह एक फुल फैमिली ड्रामा है. जिसमें देवरानी जेठानी की कभी तीखी तो कभी मीठी सी नोकझोंक दिखाई देगी. और कभी एक दूसरे के लिए दोनों का प्यार भी नजर आएगा.
बड़की बहू छोटकी बहू में लीड रोल में दिख रही हैं भोजपुरी इंड्स्ट्री की दो जबरदस्त अदाकारा काजल राघवानी और रानी चटर्जी. जिसमे काजल राघवानी की जोड़ी अंशुमान सिंह राजपूत के साथ है,जो दर्शको के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुयी है. रोमांटिक हीरो कहे जाने वाले अंशुमान सिंह राजपूत इस फिल्म में "कॉमेडी" करते नज़र आने वाले है..इसके अलावा फिल्म में जय यादव, किरण यादव, मनोज टाइगर और प्रेम दुबे भी हैं
बड़की बहू छोटकी बहू के ट्रेलर को यूट्यूब पर शेयर हुए थोड़ा ही समय बीता है और इसे 4 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. भोजपुरी फिल्मों के शौकीन धड़ल्ले से अपने कमेंट्स भी शेयर कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा कि बहुत शानदार ट्रेलर है इसे देखकर मजा ही आ गया. एक फैन ने कमेंट किया कि ये मूवी तो फायर मूवी है. कुछ फैन ने सिर्फ ट्रेलर देख कर ही फिल्म के दूसरे पार्ट को बनाने की भी मांग किया है .