Thursday, March 27, 2025

न्यूज़ अलर्ट
1) लखनऊ के गुडंबा थाना क्षेत्र के आइडियल रेसीडेंसी में दिन दहाड़े लाखों रुपये की चोरी .... 2) ईडी की जॉर्ज सोरोस से जुड़े संगठन ओएसएफ के खिलाफ कार्रवाई.... 3) ‘जो औरंगजेब का महिमामंडन कर रहे, वे देशद्रोही’, डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे का बयान.... 4) फिल्मों के चक्कर में छोटे पर्दे से भी काम गंवा बैठे ये सितारे.... 5) सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाले एक्टर बने बिग बी.... 6) अबू कताल के खात्मे से दहशत में पाकिस्तान, ISI ने बढ़ा दी हाफिज सईद की सुरक्षा.... 7) गाजा में तबाही! इजरायल के भीषण हवाई हमलों में कई लोगों की मौत....
खतरों के खिलाड़ी 14 में भाग लेने पर अंकित गुप्ता ने तोड़ी चुप्पी, कहा- रोहित शेट्टी के साथ मीटिंग हुई थी लेकिन…
Thursday, May 9, 2024 5:17:00 PM - By News Desk

रोहित शेट्टी
खतरों के खिलाड़ी 14 इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है. शो की शूटिंग आमतौर पर मई में शुरू होती है और फैंस इस शो के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. स्टंट बेस्ड रियलिटी शो के बारे में हर दिन कई तरह के अपडेट्स सामने आ रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस साल मेकर्स लोकेशन भी बदलने का प्लान कर रहे हैं. शूटिंग आमतौर पर केप टाउन, साउथ अफ्रीका में होती है, लेकिन इस साल, रिपोर्टों के अनुसार, शूटिंग थाईलैंड, जॉर्जिया, बुल्गारिया या रोमानिया में हो सकती है. गशमीर महाजनी शो के पहले कंफर्म प्रतियोगी हैं. उन्होंने खुलासा किया कि उन्होंने शो के लिए अपनी डेली रूटीन में काफी बदलाव किए हैं और रोजाना वर्कआउट भी कर रहे हैं.

क्या अंकित गुप्ता खतरों के खिलाड़ी 14 कर रहे हैं?
गशमीर महाजनी के अलावा और भी कई सेलिब्रिटीज हैं, जिसे शो के लिए अप्रोच किया गया है. बताया जा रहा था कि उडारियां एक्टर अंकित गुप्ता को रियालिटी शो के लिए अप्रोच किया गया है. अब उन्होंने शो में शामिल होने की अफवाहों पर प्रतिक्रिया दी है. एक्टर ने टेली मसाला संग बात करते हुए कहा कि उन्होंने रोहित शेट्टी के शो के लिए एक मीटिंग की थी. हालांकि, जब उनकी मीटिंग हुई, तो उनके पास पहले से ही माटी से बांधी डोर का ऑफर था और वह टीवी सीरियल करने के लिए काफी एक्साइटेड थे.