Thursday, July 3, 2025

न्यूज़ अलर्ट
1) फिल्मफेयर अवार्ड ही नहीं इस साल और भी बड़ा जलवा बिखेरेंगे मधुवेंद्र राय .... 2) ग़ाज़ा: ‘सहायता को हथियार बनाने की सोची-समझी’ इसराइली कोशिश ख़ारिज.... 3) भारत-पाक तनाव के बीच लाहौर में अमेरिकी दूतावास ने जारी की चेतावनी,अमेरिकी कर्मियों को सुरक्षित स्थान पर शरण लेने का निर्देश.... 4) अमेरिका के साथ नहीं होगी सीधी बात, ईरान ने प्रस्ताव से जुड़ी रिपोर्ट को किया खारिज.... 5) भारतीय सेना की बहादुरी पर फिदा करीना, बोलीं, ‘हम आभारी हैं.... 6) अब 9 मई को नहीं, इस दिन OTT पर रिलीज होगी 'भूल चूक माफ', मेकर्स बोले- 'देश पहले है'.... 7) पंजाब किंग्स-मुंबई इंडियंस का मुकाबला धर्मशाला से अहमदाबाद स्थानांतरित, जीसीए ने की पुष्टि....
दिनेश विजान की कॉकटेल-2 में नजर आ सकती हैं सारा अली खान और अनन्या पांडे
Friday, February 2, 2024 12:22:21 AM - By Arun Verma

सारा अली खान और अनन्या पांडे
अनन्या पांडे और सारा अली खान की दोस्ती किसी से छुपी हुई नहीं है। वे बचपन की दोस्त हैं और एक-दूसरे के साथ बहुत मजबूत बोंडिंग शेयर करती हैं। पिछले दिनों उन्हें ‘कॉफी विद करण’ के 8वें सीजन में देखा गया था। दोनों ने खुद की जिंदगी से जुड़े कई मसलों पर खुलकर बात की थी। अब ताजा रिपोर्टों के अनुसार सारा-अनन्या को एक फिल्म ‘कॉकटेल 2’ में साथ काम करते देखा जा सकता है।
हाल ही दोनों मैडॉक फिल्म्स प्रोडक्शन हाउस के बाहर कैजुअल लुक में स्पॉट हुई थीं। अनन्या ने खुले बालों के साथ व्हाइट टैंक टॉप और जीन्स कैरी की थी। सारा के लुक पर नजर डालें तो उन्होंने व्हाइट क्रॉप टी-शर्ट और पैंट पहनी थी। दोनों ही सिंपल लुक के बावजूद बेहद सुंदर लग रही थीं। अभी ‘कॉकटेल 2’ को लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है।

फैंस अपनी दोनों चहेती एक्ट्रेस सारा और अनन्या को साथ देखने को बेताब हैं। बता दें कि ‘कॉकटेल’ फिल्म साल 2012 में रिलीज हुई थी। इसमें सारा के पिता सैफ अली खान, दीपिका पादुकोण और डायना पैंटी लीड रोल में थे। यह डायना की पहली फिल्म थी। फिल्म में डिंपल कपाड़िया और रणदीप हुड्डा के भी खास रोल थे।