Thursday, July 10, 2025

न्यूज़ अलर्ट
1) फिल्मफेयर अवार्ड ही नहीं इस साल और भी बड़ा जलवा बिखेरेंगे मधुवेंद्र राय .... 2) ग़ाज़ा: ‘सहायता को हथियार बनाने की सोची-समझी’ इसराइली कोशिश ख़ारिज.... 3) भारत-पाक तनाव के बीच लाहौर में अमेरिकी दूतावास ने जारी की चेतावनी,अमेरिकी कर्मियों को सुरक्षित स्थान पर शरण लेने का निर्देश.... 4) अमेरिका के साथ नहीं होगी सीधी बात, ईरान ने प्रस्ताव से जुड़ी रिपोर्ट को किया खारिज.... 5) भारतीय सेना की बहादुरी पर फिदा करीना, बोलीं, ‘हम आभारी हैं.... 6) अब 9 मई को नहीं, इस दिन OTT पर रिलीज होगी 'भूल चूक माफ', मेकर्स बोले- 'देश पहले है'.... 7) पंजाब किंग्स-मुंबई इंडियंस का मुकाबला धर्मशाला से अहमदाबाद स्थानांतरित, जीसीए ने की पुष्टि....
अंतरिम बजटः भारी भरकम टैक्सों से जनता की जेब खाली कर रही मोदी सरकार - कांग्रेस
Friday, February 2, 2024 12:18:14 AM - By News Desk

Symbolic Picture
चंडीगढ़। कांग्रेस ने आज पेश किए गए केंद्रीय बजट की आलोचना करते हुए इसे एक ऐसा बजट बताया है, जो वादे तो बढ़ा चढ़ा कर करता है परन्तु वास्तव में मध्यम वर्गीय और ग़रीब जनता की जेबें भारी भरकम टैक्सों के माध्यम से ख़ाली करने का काम करता है।
केंद्रीय बजट के प्रस्तावों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए चंडीगढ़ कांग्रेस के प्रवक्ता राजीव शर्मा ने कहा कि यह मध्यम वर्ग के लिए एक बेहद निराशा जनक बजट है, क्योंकि मोदी सरकार जानबूझकर मध्यम वर्ग के ऊपर भारतीय वित्तीय ढांचे में अब तक मौजूद सामाजिक सुरक्षा की छतरी को हटाने का प्रयास कर रही है। सरकार विभिन्न बचत योजनाओं पर कर छूट को खत्म करने की लगातार कोशिश कर रही है, जो नौकरी पेशा, मध्यम और आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों के लिए अच्छे संकेत नहीं हैं।
बजट में पेट्रोल, डीजल और उर्वरकों पर लगाए जा रहे कर की ऊंची दरों में कोई छूट नहीं दी गई है। देश आवश्यक वस्तुओं पर लगने वाले करों में कटौती की लगातार मांग कर रहा है। लेकिन, इस संबंध में वित्तमन्त्री ने कोई कदम नहीं उठाया है। इसके अलावा आयकर से छूट देने वाली आय स्लैब में कोई वृद्धि नहीं की गई है, जिससे नौकरी पेशा और मध्यम वर्ग निराश है।
कांग्रेस प्रवक्ता ने आगे कहा कि कुल मिलाकर, बजट में देश में विकास को गति देने और रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए पर्याप्त प्रावधान नहीं किए गए हैं। इसलिए यह बजट जनता की आशाओं एवं आकांक्षाओं को बिल्कुल पूरा नहीं करता।