Thursday, September 12, 2024

न्यूज़ अलर्ट
1) विराट कई मायनों में ऑस्ट्रेलियाई हैं : स्टीव स्मिथ.... 2) अफगानिस्तान-न्यूजीलैंड टेस्ट: दूसरे दिन भी वही हाल, गीली आउटफील्ड के कारण खेल रद्द.... 3) दो वर्षों में पेट्रोल और डीजल वाहनों के बराबर हो जाएगी ईवी की लागत : नितिन गडकरी .... 4) मान सिंह बनाएंगे "कुकड़ू कूँ".... 5) शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन बढ़त के साथ बंद, निफ्टी फिर 25,000 के पार.... 6) देवरा को घर वापसी कहने पर जान्हवी कपूर ट्रोल हुईं.... 7) मुंबई में 'सन ऑफ सरदार 2' की शूटिंग कर रही हैं मृणाल ठाकुर....
भारत में 'मेड इन इंडिया' सैमसंग गैलेक्सी एस24 सीरीज की बिक्री शुरू
Wednesday, January 31, 2024 7:16:39 PM - By Business Desk

Symbolic Picture
सैमसंग ने बुधवार को घोषणा की कि उसकी हाल ही में लॉन्च की गई फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज गैलेक्सी एस24 अब भारत में खरीदने के लिए उपलब्ध है।

'मेड इन इंडिया' गैलेक्सी एस24 सीरीज लाइव ट्रांसलेट, इंटरप्रेटर, चैट असिस्ट, नोट असिस्ट और ट्रांसक्रिप्ट असिस्ट फीचर्स से लैस है।

सैमसंग कीबोर्ड में बिल्ट-एआई हिंदी सहित 13 भाषाओं में वास्तविक समय में संदेशों का अनुवाद भी कर सकता है।

सैमसंग गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा टाइटेनियम ग्रे, टाइटेनियम वॉयलेट और टाइटेनियम ब्लैक रंगों में 1,29,999 रुपये (12जीबी प्लस 256 जीबी वेरिएंट) से शुरू होता है।

12 जीबी प्लस 512 जीबी वेरिएंट की कीमत 1,39,999 रुपये है। वहीं, गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा के 12 जीबी प्लस 1 टीबी मॉडल की कीमत 1,59,999 रुपये है।

कोबाल्ट वॉयलेट और ओनिक्स ब्लैक में गैलेक्सी एस 24 प्लस 12 जीबी प्लस 256 जीबी वेरिएंट के लिए 99,999 रुपये से शुरू होता है। वहीं, 12 जीबी प्लस 512 जीबी वेरिएंट 1,09,999 रुपये में आएगा।

एम्बर येलो, कोबाल्ट वॉयलेट और ओनिक्स ब्लैक में गैलेक्सी एस24 8 जीबी प्लस 256 जीबी वेरिएंट के लिए 79,999 रुपये और 8 जीबी प्लस 512 जीबी मॉडल के लिए 89,999 रुपये से शुरू होता है।

कंपनी ने कहा, ''गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा और गैलेक्सी एस 24 प्लस खरीदने वाले उपभोक्ताओं को 12,000 रुपये का लाभ मिलेगा, जबकि गैलेक्सी एस24 खरीदने वालों को 10,000 रुपये का लाभ मिलेगा।''

गैलेक्सी एस24 सीरीज का निर्माण भारत में सैमसंग की नोएडा फैक्ट्री में किया जा रहा है। सैमसंग ने गैलेक्सी एस24 सीरीज के लिए रिकॉर्ड प्री-बुकिंग हासिल की है, जिससे यह भारत में अब तक की सबसे सफल एस सीरीज बन गई है।