Saturday, April 27, 2024

न्यूज़ अलर्ट
1) अक्षरा सिंह और अंशुमान राजपूत: भोजपुरी सिनेमा की मिली एक नयी जोड़ी .... 2) भारतीय मूल के मेयर उम्मीदवार लंदन को "अनुभवी सीईओ" की तरह चाहते हैं चलाना.... 3) अक्षय कुमार-टाइगर श्रॉफ की फिल्म का कलेक्शन पहुंचा 50 करोड़ रुपये के पार.... 4) यह कंपनी दे रही ‘दुखी’ होने पर 10 दिन की छुट्टी.... 5) 'अब तो आगे...', DC के खिलाफ जीत के बाद SRH कप्तान पैट कमिंस के बयान ने मचाया तूफान.... 6) गोलीबारी... ईवीएम में तोड़-फोड़ के बाद मणिपुर के 11 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान का फैसला.... 7) पीएम मोदी बोले- कांग्रेस ने "टेक सिटी" को "टैंकर सिटी" बनाया, सिद्धारमैया ने किया पलटवार....
भारत में 'मेड इन इंडिया' सैमसंग गैलेक्सी एस24 सीरीज की बिक्री शुरू
Wednesday, January 31, 2024 7:16:39 PM - By Business Desk

Symbolic Picture
सैमसंग ने बुधवार को घोषणा की कि उसकी हाल ही में लॉन्च की गई फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज गैलेक्सी एस24 अब भारत में खरीदने के लिए उपलब्ध है।

'मेड इन इंडिया' गैलेक्सी एस24 सीरीज लाइव ट्रांसलेट, इंटरप्रेटर, चैट असिस्ट, नोट असिस्ट और ट्रांसक्रिप्ट असिस्ट फीचर्स से लैस है।

सैमसंग कीबोर्ड में बिल्ट-एआई हिंदी सहित 13 भाषाओं में वास्तविक समय में संदेशों का अनुवाद भी कर सकता है।

सैमसंग गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा टाइटेनियम ग्रे, टाइटेनियम वॉयलेट और टाइटेनियम ब्लैक रंगों में 1,29,999 रुपये (12जीबी प्लस 256 जीबी वेरिएंट) से शुरू होता है।

12 जीबी प्लस 512 जीबी वेरिएंट की कीमत 1,39,999 रुपये है। वहीं, गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा के 12 जीबी प्लस 1 टीबी मॉडल की कीमत 1,59,999 रुपये है।

कोबाल्ट वॉयलेट और ओनिक्स ब्लैक में गैलेक्सी एस 24 प्लस 12 जीबी प्लस 256 जीबी वेरिएंट के लिए 99,999 रुपये से शुरू होता है। वहीं, 12 जीबी प्लस 512 जीबी वेरिएंट 1,09,999 रुपये में आएगा।

एम्बर येलो, कोबाल्ट वॉयलेट और ओनिक्स ब्लैक में गैलेक्सी एस24 8 जीबी प्लस 256 जीबी वेरिएंट के लिए 79,999 रुपये और 8 जीबी प्लस 512 जीबी मॉडल के लिए 89,999 रुपये से शुरू होता है।

कंपनी ने कहा, ''गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा और गैलेक्सी एस 24 प्लस खरीदने वाले उपभोक्ताओं को 12,000 रुपये का लाभ मिलेगा, जबकि गैलेक्सी एस24 खरीदने वालों को 10,000 रुपये का लाभ मिलेगा।''

गैलेक्सी एस24 सीरीज का निर्माण भारत में सैमसंग की नोएडा फैक्ट्री में किया जा रहा है। सैमसंग ने गैलेक्सी एस24 सीरीज के लिए रिकॉर्ड प्री-बुकिंग हासिल की है, जिससे यह भारत में अब तक की सबसे सफल एस सीरीज बन गई है।