Friday, December 1, 2023

न्यूज़ अलर्ट
1) इजरायल सेना अंधाधुंध कर रही कार्रवाई, गाजा में 3300 बच्चों के मारे जाने का दावा .... 2) सुप्रिया सुले ने दलबदल याचिकाओं का निपटारा 31 जनवरी तक करने निर्देश को सराहा.... 3) शाहरुख खान के बर्थडे पर मिलेगा बड़ा सरप्राइज.... 4) महंगा हुआ सोने-चांदी के जेवर बनवाना, जानिए कितने बढ़े दाम.... 5) अफगानिस्तान ने फिर किया उलटफेर, श्रीलंका को 7 विकेट से हराया.... 6) असम में सरकारी कर्मचारी जीवनसाथी के जीवित रहते अब दूसरी शादी नहीं कर सकेंगे .... 7) तेलंगाना विधानसभा चुनाव: कांग्रेस ने जारी की 45 प्रत्याशियों की लिस्ट, पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन को भी टिकट....
इज़रायल-हमास युद्ध पर बोले वर्ल्ड बैंक के चीफ, विश्व खतरनाक मोड़ पर, आर्थिक विकास में आएगी रुकावट
Friday, October 27, 2023 11:23:02 PM - By News Desk

Ajay Banga
विश्व बैंक के अध्यक्ष का कहना है कि दुनिया बड़े खतरे की जद में है. इज़रायल और हमास का युद्ध पूरी दुनिया को आर्थिक विकास के मुद्दे पर गंभीर झटका दे सकता है. सऊदी अरब में एक निवेशक सम्मेलन में बोलते हुए अजय बंगा ने कहा, “हाल ही में इजरायल और गाजा में क्या हुआ, उन्हें लगता है कि इसका आर्थिक विकास पर गंभीर असर है.” उन्हें लगता है कि हम बहुत खतरनाक मोड़ पर पहुंच चुके हैं. विश्व नेताओं को इस बात का भय है कि मौजूदा युद्ध मध्य पूर्व में व्यापक संघर्ष में बदलने वाला है. इस युद्ध ने इजरायल की अर्थव्यवस्था को हिला दिया है. इस युद्ध की वजह से बैंक ऑफ इजरायल को विकास पूर्वानुमान में कटौती करनी पड़ रही है.
विश्व बैंक के अध्यक्ष ने कहा कि भू-राजनीतिक तनाव विश्व अर्थव्यवस्था के ​लिए सबसे बड़ा खतरा माना जा रहा है. उन्होंने कहा कि आर्थिक जोखिम तेजी से बढ़ रहा है. इसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है. उन्होंने अपनी बात को समझाने के लिए अमेरिका का एक उदाहरण दिया. बंगा ने रियाद में कहा कि अमेरिका की 10-वर्षीय ट्रेजरी (यील्ड) सोमवार को 5 प्रतिशत को पार कर चुकी है. यह ऐसा क्षेत्र है, जिन्हें हमने नहीं देखा है.”

आपको बता दें कि सात अक्टूबर को हमास के आतंकियों ने गाजा पट्टी से इजरायल में घुसकर उसके सीमाई शहरों पर अचानक हमला कर दिया था. इस दौरान 222 लोगों को बंधक बना लिया गया. हमास के हमले में अब तक महिलाओं और बच्चों सहित 1400 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. इस जवाबी हमलों में 5 हजार से अधिक फिलिस्तीनियों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा.