Wednesday, September 27, 2023

न्यूज़ अलर्ट
1) अंशुमान सिंह "राजपूत" : सिनेमा की दुनियां का एक चमकता सितारा .... 2) ट्रक के बाद अब राहुल गांधी ने ट्रेन से की यात्रा.... 3) बीजेपी ने विधानसभा चुनाव को लेकर दूसरी लिस्ट की जारी, कई सांसदों और केंद्रीय मंत्रियों को दिया टिकट.... 4) 'नाजियों की जन्नत बन गया कनाडा', जयशंकर ने सुनाई खरी खरी.... 5) चांदी में आज फिर 450 रुपये की गिरावट.... 6) क्या डेल्टा कॉर्प का गेम ओवर? .... 7) एशियन गेम्स 2023 में भारतीय खिलाड़ियों का जलवा....
सारा अली खान का समंदर किनारे दिखा बोल्ड अंदाज
Monday, September 18, 2023 11:15:00 AM - By Film Desk

Sara Ali Khan
बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान इन दिनों कई फिल्मों की मेकिंग में बिजी हैं। लेकिन इस सबके बावजूद वह अपने फैंस से कनेक्शन बनाए रखने के लिए सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। अब सारी ने रविवार को इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अपनी एक हॉट फोटो शेयर की। जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में अपने दिल की बात भी लिखी है।

खूबसूरत नजारों के बीच सारा

फोटो में, सारा बीच पर नजर आ रही है। वह समंदर की ओर चल रही है और सूरज की रोशनी पानी से छूकर एक सुनहरा रंग बना रही है। उन्होंने फोटो के कैप्शन में लिखा, "मेंटली रूप से यहां... संडे-फिल्ड थॉट्स" एक्ट्रेस ने फोटो के साथ रैपर एमसी स्क्वायर का गाना 'लाडो' भी ऐड किया।

यह तस्वीर अब सारा अली खान के फैन पेज पर काफी वायरल हो रही है। कोई उन्हें हॉटेस्ट एक्ट्रेस बता रहा है, तो कोई अमिताभ बच्चन का गान, 'समंदर में नहाकर' लिख रहा है। कई फैन पेज ने सारा के फिगर की तारीफ करते हुए तस्वीर शेयर की है। तो वहीं कुछ ने एक्ट्रेस का नाम गैस करने के सवाल के साथ इसे शेयर किया है।

इन फिल्मों में बिजी हैं सारा

वर्कफ्रंट की बात करें तो, सारा कन्नन अय्यर द्वारा निर्देशित 'ऐ वतन मेरे वतन' में एक स्वतंत्रता सेनानी की भूमिका निभाती नजर आएंगी। कहा जा रहा है कि यह सच्ची घटनाओं से प्रेरित एक थ्रिलर-ड्रामा है। इसके बाद उनके पास अनुराग बासु की 'मेट्रो... इन दिनों' है।

सारा 'मर्डर मुबारक' में भी नजर आएंगी। फिल्म में डिंपल कपाड़िया, पंकज त्रिपाठी, करिश्मा कपूर, विजय वर्मा, संजय कपूर, टिस्का चोपड़ा और अन्य भी हैं। इसका निर्माण दिनेश विजन ने किया है। यह होमी अदजानिया की 2020 की फिल्म अंग्रेजी मीडियम के बाद पहली फिल्म है।