Wednesday, September 27, 2023

न्यूज़ अलर्ट
1) अंशुमान सिंह "राजपूत" : सिनेमा की दुनियां का एक चमकता सितारा .... 2) ट्रक के बाद अब राहुल गांधी ने ट्रेन से की यात्रा.... 3) बीजेपी ने विधानसभा चुनाव को लेकर दूसरी लिस्ट की जारी, कई सांसदों और केंद्रीय मंत्रियों को दिया टिकट.... 4) 'नाजियों की जन्नत बन गया कनाडा', जयशंकर ने सुनाई खरी खरी.... 5) चांदी में आज फिर 450 रुपये की गिरावट.... 6) क्या डेल्टा कॉर्प का गेम ओवर? .... 7) एशियन गेम्स 2023 में भारतीय खिलाड़ियों का जलवा....
आज होगा मराठवाड़ा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल
Sunday, September 17, 2023 6:17:44 PM - By News Desk

MIFF
पिछले तीन दो सालों से हो रहे मराठवाड़ा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल, मराठवाड़ा गौरव सम्मान अवार्ड के तीसरे संस्करण का आयोजन आज भारत रत्न लता मंगेशकर ऑडिटोरियम काशीमीरा में होगा.
भारतीय सिनेयुग प्रोडक्शन एंड अकादमी और बिग टाइम एंटरटेनमेंट द्वारा आयोजित इस समारोह में फिल्म फेस्टिवल के साथ साथ हिंदी और फिल्मों से जुडी हस्तियों का सम्मान भी किया जायेगा।
इस समारोह के आयोजक अनिल कुमार शिम्पी और सह आयोजक पंकज रैना ने बताया की हम इस समारोह में मराठी तथा हिंदी फिल्मों से जुड़े लोगों को सम्मान देंगे तथा फिल्म फेस्टिवल में शामिल हुयी फिल्मों को अवार्ड से नवाज़ा जायेगा।
इस समारोह का मंच संचालन मशहूर जर्नलिस्ट अलीशा चंद्राकर करेंगी।
इस समारोह में हिंदी के फिल्म संगीतकार रवि पवार, विजय वर्मा, अभिनेता गुलशन पांडेय, मनीष शर्मा, पंकज रैना, किशन भान, शक्ति सिंह,संजय बत्रा, कवियत्री सविता असीम और पंछी जलौनवी को Guest of Honour होंगे।