Wednesday, September 27, 2023

न्यूज़ अलर्ट
1) अंशुमान सिंह "राजपूत" : सिनेमा की दुनियां का एक चमकता सितारा .... 2) ट्रक के बाद अब राहुल गांधी ने ट्रेन से की यात्रा.... 3) बीजेपी ने विधानसभा चुनाव को लेकर दूसरी लिस्ट की जारी, कई सांसदों और केंद्रीय मंत्रियों को दिया टिकट.... 4) 'नाजियों की जन्नत बन गया कनाडा', जयशंकर ने सुनाई खरी खरी.... 5) चांदी में आज फिर 450 रुपये की गिरावट.... 6) क्या डेल्टा कॉर्प का गेम ओवर? .... 7) एशियन गेम्स 2023 में भारतीय खिलाड़ियों का जलवा....
नीरज चोपड़ा नहीं बचा पाए अपना खिताब
Sunday, September 17, 2023 10:44:10 AM - By Sport Desk

नीरज चोपड़ा
भारतीय जैवलिन थ्रो एथलीट नीरज चोपड़ा यूजीन में हुए डायमंड लीग के फाइनल में अपना खिताब नहीं बचा पाए। चेक रिपब्लिक के जाकूब वाडलेच इस प्रतियोगिता में 84.24 मीटर के बेस्ट थ्रो के साथ चैंपियन बने। वहीं फाइनल मुकाबले में नीरज चोपड़ा की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पहला थ्रो उनका फाउल हो गया। इसके बाद दूसरे अटेम्प्ट में उन्होंने 83.80 मीटर के साथ दूसरे स्थान पर जगह बना ली। तीसरे प्रयास में वह सिर्फ 81.37 मीटर की दूरी तक ही भाला फेंक पाए और चौथे अटेम्प्ट में फिर उन्होंने फाउल कर दिया। इसके बाद पांचवें प्रयास में भारतीय स्टार ने 80.74 और छठे प्रयास में 80.90 मीटर की दूरी ही तय कर पाए।

हाल ही में नीरज ने पिछले महीने ही बूडापेस्ट में आयोजित वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 88.17 मीटर की दूरी तय करत हुए देश को गोल्ड मेडल दिलाया था। वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत का यह पहला गोल्ड था। इससे पहले टोक्य ओलंपिक में नीरज चोपड़ा ने 87.58 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ देश को गोल्ड मेडल दिलाया था। वहीं 25 वर्षीय नीरज चोपड़ा डायमंड लीग के किसी भी एथलेटिक्स इवेंट में खिताब जीतने वाले एकमात्र भारतीय बने थे। लेकिन इस बार नीरज के हाथ निराशा लगी।