Friday, May 9, 2025

न्यूज़ अलर्ट
1) फिल्मफेयर अवार्ड ही नहीं इस साल और भी बड़ा जलवा बिखेरेंगे मधुवेंद्र राय .... 2) ग़ाज़ा: ‘सहायता को हथियार बनाने की सोची-समझी’ इसराइली कोशिश ख़ारिज.... 3) भारत-पाक तनाव के बीच लाहौर में अमेरिकी दूतावास ने जारी की चेतावनी,अमेरिकी कर्मियों को सुरक्षित स्थान पर शरण लेने का निर्देश.... 4) अमेरिका के साथ नहीं होगी सीधी बात, ईरान ने प्रस्ताव से जुड़ी रिपोर्ट को किया खारिज.... 5) भारतीय सेना की बहादुरी पर फिदा करीना, बोलीं, ‘हम आभारी हैं.... 6) अब 9 मई को नहीं, इस दिन OTT पर रिलीज होगी 'भूल चूक माफ', मेकर्स बोले- 'देश पहले है'.... 7) पंजाब किंग्स-मुंबई इंडियंस का मुकाबला धर्मशाला से अहमदाबाद स्थानांतरित, जीसीए ने की पुष्टि....
'चक दे इंडिया' फेम एक्टर रियो कपाड़िया का हुआ निधन
Thursday, September 14, 2023 11:20:33 PM - By Film Desk

रियो कपाड़िया
हिंदी सिनेमा के जाने-माने एक्टर रियो कपाड़िया अब इस दुनिया में नहीं रहे। रियो, शाहरुख खान की 'चक दे इंडिया' और आमिर खान की 'दिल चाहता है' सहित कई बड़ी और बेहतरीन फिल्मों का हिस्सा रह थे। अभिनेता के निधन की खबर से पूरी इंडस्ट्री शोक में डूब गई है। रियो कपाड़िया इस दुनिया में नहीं रहे हैं। अभिनेता का बुधवार, 13 सितंबर को 66 वर्ष की आयु में निधन हो गया।

‘मेड इन हेवन 2’ में आए थे नजर

रियो कपाड़िया को शाहरुख खान की 'चक दे ​​इंडिया', 'हैप्पी न्यू ईयर' और 'दिल चाहता है' सहित कई बॉलीवुड फिल्मों में देखा गया था। आखिरी बार वह हाल ही में आई प्राइम वीडियो की शोभिता धुलिपाला, अर्जुन माथुर, कल्कि कोचलिन और जिम सारभ स्टारर वेब सीरीज ‘मेड इन हेवन 2’ में दिखाई दिए थे।

नहीं पता लगा मौत का कारण

रियो कपाड़िया के निधन की खबर की पुष्टि उनके दोस्त फैसल मलिक ने की है। उन्होंने इंडिया टुडे को जानकारी दी कि अब रियो इस दुनिया में नहीं रहे। उनके निधन की खबर इंडस्ट्री के लिए एक बड़ा झटका है। रियो की मौत का कारण अभी भी तक पता नहीं चल पाया है। इसके अलावा अभिनेता के परिवार ने भी अभी तक उनके अचानक निधन के संबंध में कोई बयान जारी नहीं किया है।