मुंबई, कुर्ला के कार्तिका विद्यालय में वार्षिक क्रीडा महोत्सव का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का उद्घाटन भारत एजुकेशन सोसयटी के अध्यक्ष डॉ गोपाकुमार नायर ने किया । विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए डॉ नायर ने उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभाकामनाएं दी। अलग - अलग खेलों के विजेता छात्र–छात्राओं को मेडल और प्रशस्तिपत्र देकर पुरस्कृत किया गया। विद्यार्थियों के बाद अभिभावकों, शिक्षकों और कर्मचारियों को विभिन्न खेलों में सहभागी बनाकर प्रोत्साहन पुरस्कार दिया गया। संस्था की सेक्रेटरी शीला नायर, उपाध्यक्ष कार्तिका नायर, मुख्याध्यापिका बीना लोबो, ट्रेजरर रामचंद्रन नायर, सीएफओ रामकृष्णन नायर, शोभना रविंद्रन और राजदेव यादव के मार्गदर्शन में विद्यालय के शिक्षक - शिक्षिकाओं ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया। अंततः आभार प्रकट करते हुए बीना लोबो ने संस्था के पदाधिकारियों, शिक्षक–शिक्षिकाओं, क्रीड़ा शिक्षकों, अभिभावकों एवं कर्मचारियों का आभार प्रदर्शन करते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा की।