Tuesday, May 13, 2025

न्यूज़ अलर्ट
1) फिल्मफेयर अवार्ड ही नहीं इस साल और भी बड़ा जलवा बिखेरेंगे मधुवेंद्र राय .... 2) ग़ाज़ा: ‘सहायता को हथियार बनाने की सोची-समझी’ इसराइली कोशिश ख़ारिज.... 3) भारत-पाक तनाव के बीच लाहौर में अमेरिकी दूतावास ने जारी की चेतावनी,अमेरिकी कर्मियों को सुरक्षित स्थान पर शरण लेने का निर्देश.... 4) अमेरिका के साथ नहीं होगी सीधी बात, ईरान ने प्रस्ताव से जुड़ी रिपोर्ट को किया खारिज.... 5) भारतीय सेना की बहादुरी पर फिदा करीना, बोलीं, ‘हम आभारी हैं.... 6) अब 9 मई को नहीं, इस दिन OTT पर रिलीज होगी 'भूल चूक माफ', मेकर्स बोले- 'देश पहले है'.... 7) पंजाब किंग्स-मुंबई इंडियंस का मुकाबला धर्मशाला से अहमदाबाद स्थानांतरित, जीसीए ने की पुष्टि....
आईपीएल २०२२ के फाइनल में गुजरात टाइटन्स का दबदबा, पांच साल बाद आईपीएल को मिला नया चैंपियन ।
Monday, May 30, 2022 12:25:26 AM - By पायल शुक्ला

कप्तान पाण्ड्य ने गुजरात को बनाया विजयी।
आईपीएल २०२२ की शुरुआत २६ मार्च २०२२ को हुई थी, जिसमें कुल १० टीमों ने हिस्सा लिया था। आईपीएल के इस १५वें सीजन में ७४ मैच खेले गए थे, इन ७४ मैचों में ७० लीग मैच, २ क्वालीफ़ायर मैच, एक एलिमिनेटर मैच और आखिर में एक फाइनल मैच २९ मई को खेला गया।
आईपीएल २०२२ का फाइनल मैच गुजरात टाइटन्स और राजस्थान रॉयल्स की टीम के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था। इस मैच में राजस्थान की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था। मैच में गुजरात की टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या व राजस्थान की टीम के कप्तान संजू सेमसन थे। टॉस के बाद बैटिंग करने उतरी राजस्थान की टीम ने २० ओवर में ९ विकेट के नुकसान पर १३० रन बनाये। उसके बाद बैटिंग करने उतरी गुजरात की टीम ने १८.१ ओवर में ३ विकेट के नुकसान पर १३१ रन बना लिए। जिसके बाद आईपीएल २०२२ का फाइनल मैच गुजरात की टीम ने ७ विकेट से जीता।
इसके साथ ही गुजरात टाइटंस ने आईपीएल २०२२ का खिताब अपने नाम कर लिया है। गुजरात की तरफ से शुभमन गिल ४३ गेंदों में ४५ रन बनाकर नाबाद रहे। लेकिन टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या ने ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए ३० गेंदों में ३४ रन बनाए और तीन विकेट भी लिए। वही युजवेंद्र चहल ने हार्दिक का विकेट लेते ही इतिहास रच दिया है। वह आईपीएल के किसी एक सीजन में सर्वाधिक विकेट लेने वाले स्पिनर बन गए हैं। उन्होंने इमरान ताहिर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। चहल ने इस सीजन में २७ विकेट लिए हैं जबकि ताहिर ने २६ शिकार किए थे। चहल इस विकेट के साथ ही सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं और पर्पल कैप उनके पास चली गई है। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मैच के दौरान अद्भुत नजारा देखने को मिला। पूरा स्टेडियम रोशनी से जगमगा उठा।