Wednesday, February 5, 2025

न्यूज़ अलर्ट
1) सुपर कॉप प्रदीप शर्मा की पत्नी स्वीकृति शर्मा हो सकती हैं शिंदे सेना की प्रत्याशी .... 2) नए कीर्तिमान बना रहे है अंशुमान सिंह राजपूत .... 3) 21 फरवरी 2025 को रिलीज होगी अजय देवगन की फिल्म ‘रेड 2’.... 4) रामोजी फिल्म सिटी में शुरू हुआ फिल्म स्टार वरुण तेज की फिल्म मटका का अंतिम शेड्यूल.... 5) 6 साल तक नहीं गया ऑफिस फिर भी मिला बेस्ट अवार्ड.... 6) 70 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों को मिलेगा ‘आयुष्मान योजना’ का लाभ.... 7) 'आरक्षण को 50 फीसदी से आगे ले जाएंगे', विवाद के बाद राहुल गांधी ने अपने बयान पर दी सफाई....
यूक्रेन के राष्ट्रपति, पोलैंड के प्रधानमंत्री की मुलाकात में रक्षा सहायता, सहयोग पर चर्चा
Tuesday, January 23, 2024 2:10:42 PM - By News Desk

Symbolic Picture
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की ने यहां दौरे पर आए पोलैंड के प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क के साथ रक्षा सहायता और द्विपक्षीय सहयोग पर चर्चा की।

राष्ट्रपति प्रेस सेवा ने कहा कि बैठक के बाद ज़ेलेंस्की ने वार्ता को "बहुत उत्पादक" बताया।

ज़ेलेंस्की ने सोमवार को कहा, "हमारे सहयोग का एक नया स्वरूप है, जिसका उद्देश्य यूक्रेनी जरूरतों के लिए बड़े पैमाने पर हथियारों की खरीद करना है: यूक्रेन के लिए पोलिश ऋण।"

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने कहा कि वार्ता में भविष्य में संयुक्त हथियार उत्पादन की संभावनाओं पर चर्चा की गई।

उन्होंने अपनी संयुक्त सीमा की स्थिति, ऊर्जा क्षेत्र सहयोग और निवेश सहयोग पर भी चर्चा की।

टस्क सोमवार को ही कीव पहुंचे थे।