इंडोनेशिया में 5.0 तीव्रता का आया भूकंप
Tuesday, January 23, 2024 2:08:57 PM - By News Desk
जकार्ता। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने कहा कि मंगलवार को इंडोनेशिया के फैकफैक से 201 किमी दूर दक्षिण पूर्व में 5.0 तीव्रता का भूकंप आया।
भूकंप स्थानीय समय के अनुसार चार बज कर सात मिनट पर आया।
इसका केंद्र 4.03 डिग्री दक्षिण अक्षांश और 133.74 डिग्री पूर्वी देशांतर पर था।
इसकी गहराई 10.0 किमी थी।
अभी तक किसी नुकसान की खबर नहीं आई है।