Thursday, December 26, 2024

न्यूज़ अलर्ट
1) सुपर कॉप प्रदीप शर्मा की पत्नी स्वीकृति शर्मा हो सकती हैं शिंदे सेना की प्रत्याशी .... 2) नए कीर्तिमान बना रहे है अंशुमान सिंह राजपूत .... 3) 21 फरवरी 2025 को रिलीज होगी अजय देवगन की फिल्म ‘रेड 2’.... 4) रामोजी फिल्म सिटी में शुरू हुआ फिल्म स्टार वरुण तेज की फिल्म मटका का अंतिम शेड्यूल.... 5) 6 साल तक नहीं गया ऑफिस फिर भी मिला बेस्ट अवार्ड.... 6) 70 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों को मिलेगा ‘आयुष्मान योजना’ का लाभ.... 7) 'आरक्षण को 50 फीसदी से आगे ले जाएंगे', विवाद के बाद राहुल गांधी ने अपने बयान पर दी सफाई....
इंडोनेशिया में 5.0 तीव्रता का आया भूकंप
Tuesday, January 23, 2024 2:08:57 PM - By News Desk

Symbolic Picture
जकार्ता। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने कहा कि मंगलवार को इंडोनेशिया के फैकफैक से 201 किमी दूर दक्षिण पूर्व में 5.0 तीव्रता का भूकंप आया।

भूकंप स्थानीय समय के अनुसार चार बज कर सात मिनट पर आया।

इसका केंद्र 4.03 डिग्री दक्षिण अक्षांश और 133.74 डिग्री पूर्वी देशांतर पर था।

इसकी गहराई 10.0 किमी थी।

अभी तक किसी नुकसान की खबर नहीं आई है।