Monday, May 19, 2025

न्यूज़ अलर्ट
1) फिल्मफेयर अवार्ड ही नहीं इस साल और भी बड़ा जलवा बिखेरेंगे मधुवेंद्र राय .... 2) ग़ाज़ा: ‘सहायता को हथियार बनाने की सोची-समझी’ इसराइली कोशिश ख़ारिज.... 3) भारत-पाक तनाव के बीच लाहौर में अमेरिकी दूतावास ने जारी की चेतावनी,अमेरिकी कर्मियों को सुरक्षित स्थान पर शरण लेने का निर्देश.... 4) अमेरिका के साथ नहीं होगी सीधी बात, ईरान ने प्रस्ताव से जुड़ी रिपोर्ट को किया खारिज.... 5) भारतीय सेना की बहादुरी पर फिदा करीना, बोलीं, ‘हम आभारी हैं.... 6) अब 9 मई को नहीं, इस दिन OTT पर रिलीज होगी 'भूल चूक माफ', मेकर्स बोले- 'देश पहले है'.... 7) पंजाब किंग्स-मुंबई इंडियंस का मुकाबला धर्मशाला से अहमदाबाद स्थानांतरित, जीसीए ने की पुष्टि....
इग्नाइटेड माइंड्स इंटरनेशनल स्कूल, हापुड़ में 78वें स्वतंत्रता दिवस का आयोजन
Sunday, August 18, 2024 12:31:31 PM - By संवाददाता

शिक्षकों और विद्यार्थियों के साथ डॉ. विजय मिश्रा
हापुड़, 16 अगस्त 2024: इग्नाइटेड माइंड्स इंटरनेशनल स्कूल ने 78वें स्वतंत्रता दिवस को बड़े उत्साह के साथ मनाया। स्कूल के निदेशक डॉ. विजय मिश्रा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया, जिससे समारोह की शुरुआत हुई। इस अवसर पर छात्रों ने एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया, जिसमें पारंपरिक और देशभक्ति प्रदर्शन शामिल थे। कार्यक्रम के बाद सभी उपस्थित लोगों को मिठाइयां वितरित की गईं।

प्रधानाचार्य Ms. Molly Noronha ने छात्रों, शिक्षकों और सहायक स्टाफ को कार्यक्रम की सफलतापूर्वक आयोजन के लिए बधाई दी। यह उत्सव स्कूल की राष्ट्रीय गर्व और एकता की भावना को प्रोत्साहित करने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।