Wednesday, April 2, 2025

न्यूज़ अलर्ट
1) लखनऊ के गुडंबा थाना क्षेत्र के आइडियल रेसीडेंसी में दिन दहाड़े लाखों रुपये की चोरी .... 2) ईडी की जॉर्ज सोरोस से जुड़े संगठन ओएसएफ के खिलाफ कार्रवाई.... 3) ‘जो औरंगजेब का महिमामंडन कर रहे, वे देशद्रोही’, डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे का बयान.... 4) फिल्मों के चक्कर में छोटे पर्दे से भी काम गंवा बैठे ये सितारे.... 5) सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाले एक्टर बने बिग बी.... 6) अबू कताल के खात्मे से दहशत में पाकिस्तान, ISI ने बढ़ा दी हाफिज सईद की सुरक्षा.... 7) गाजा में तबाही! इजरायल के भीषण हवाई हमलों में कई लोगों की मौत....
इग्नाइटेड माइंड्स इंटरनेशनल स्कूल, हापुड़ में 78वें स्वतंत्रता दिवस का आयोजन
Sunday, August 18, 2024 12:31:31 PM - By संवाददाता

शिक्षकों और विद्यार्थियों के साथ डॉ. विजय मिश्रा
हापुड़, 16 अगस्त 2024: इग्नाइटेड माइंड्स इंटरनेशनल स्कूल ने 78वें स्वतंत्रता दिवस को बड़े उत्साह के साथ मनाया। स्कूल के निदेशक डॉ. विजय मिश्रा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया, जिससे समारोह की शुरुआत हुई। इस अवसर पर छात्रों ने एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया, जिसमें पारंपरिक और देशभक्ति प्रदर्शन शामिल थे। कार्यक्रम के बाद सभी उपस्थित लोगों को मिठाइयां वितरित की गईं।

प्रधानाचार्य Ms. Molly Noronha ने छात्रों, शिक्षकों और सहायक स्टाफ को कार्यक्रम की सफलतापूर्वक आयोजन के लिए बधाई दी। यह उत्सव स्कूल की राष्ट्रीय गर्व और एकता की भावना को प्रोत्साहित करने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।