Friday, May 9, 2025

न्यूज़ अलर्ट
1) फिल्मफेयर अवार्ड ही नहीं इस साल और भी बड़ा जलवा बिखेरेंगे मधुवेंद्र राय .... 2) ग़ाज़ा: ‘सहायता को हथियार बनाने की सोची-समझी’ इसराइली कोशिश ख़ारिज.... 3) भारत-पाक तनाव के बीच लाहौर में अमेरिकी दूतावास ने जारी की चेतावनी,अमेरिकी कर्मियों को सुरक्षित स्थान पर शरण लेने का निर्देश.... 4) अमेरिका के साथ नहीं होगी सीधी बात, ईरान ने प्रस्ताव से जुड़ी रिपोर्ट को किया खारिज.... 5) भारतीय सेना की बहादुरी पर फिदा करीना, बोलीं, ‘हम आभारी हैं.... 6) अब 9 मई को नहीं, इस दिन OTT पर रिलीज होगी 'भूल चूक माफ', मेकर्स बोले- 'देश पहले है'.... 7) पंजाब किंग्स-मुंबई इंडियंस का मुकाबला धर्मशाला से अहमदाबाद स्थानांतरित, जीसीए ने की पुष्टि....
फिल्मफेयर अवार्ड ही नहीं इस साल और भी बड़ा जलवा बिखेरेंगे मधुवेंद्र राय
Thursday, May 8, 2025 6:01:40 PM - By News Desk

Madhuvenra Rai
फिल्मफेयर ने इस साल ३१ मई को अपना भोजपुरी अवार्ड शो पटना में करने की घोषणा कर दिया है, ये अवार्ड समारोह इस साल का सबसे भव्य शो होने की संभावना है, जिसमे भोजपुरी के सभी सितारे एक साथ मौजूद होंगे।
पिछली बार फिल्मफेयर ने पवन सिंह और खेसारी लाल यादव को मिला कर खूब चर्चे बटोरे थे, अब सबकी नज़र इस बात पर है की इस साल क्या खास होगा.
इस अवार्ड शो के सह आयोजक और फिल्म निर्माता मधुवेंद्र राय ने बताया की "इस साल का अवार्ड समारोह पिछले साल से भव्य होगा और इस बार सिर्फ सिनेमा से जुड़े लोगों को ही अवार्ड से सम्मानित किया जाइएगा.इस बार इंटरटेनमेंट का खूब धमाल होगा"
मधुवेंद्र राय फिल्मफेयर अवार्ड के साथ साथ इस साल एक और बड़े अवार्ड की तैयारी में है,जो संभवतः अगस्त में आयोजित होगा.यही नहीं इस साल मधुवेंद्र कुछ और भी बड़े धमाल करने वाले है, मधुवेंद्र इस साल दो फिल्मों का निर्माण भी करने वाले है,जो फिल्मे भोजपुरी सिनेमा को एक नया रुख देंगीं.
मधुवेंद्र कहते है, "भोजपुरी सिनेमा क्षेत्रीय भाषा का सबसे बड़ा व्यवसायी क्षेत्र है,हिंदी और साऊथ इंडस्ट्री के लिए भोजपुरी आकर्षण का केंद्र है,लेकिन अभी तक भोजपुरी सिनेमा प्रोफेशनल नहीं हो सका है,कलात्मक सोच नहीं बदली है,लेकिन कुछ लोग कोशिश में है की भोजपुरी में अच्छी फ़िल्में बने ताकि ये बदलाव हिंदी और दूसरे भाषा के फिल्म मेकर को भोजपुरी फिल्म बनाने के लिए प्रेरित करे, इसी उद्देश्य से मै कोशिश में हूँ,की कुछ ऐसी फ़िल्में बनाऊं,जो भोजपुरी सिनेमा को एक नयी पहचान दे सके"