‘किंग वही है जो…’, बाबर आजम को लेकर विवियन रिचर्ड्स का बड़ा बयान, विराट कोहली को भी किया याद
बाबर,विवियन रिचर्ड्स
बाबर आजम हाल के समय में टी20 क्रिकेट में संघर्ष कर रहे हैं. न्यूजीलैंड दौरे के लिए उन्हें पाकिस्तान की टी20 टीम से बाहर कर दिया गया था. हालांकि उनकी फॉर्म PSL 2025 में भी नहीं सुधरी है. वह पेशावर जाल्मी के लिए शुरुआती दो मैचों में रन बनाने में नाकाम रहे. बाबर आजम पाकिस्तान सुपर लीग 2025 (PSL 2025) में पेशावर जाल्मी का नेतृत्व कर रहे हैं. PSL 2025 में, न केवल बाबर, बल्कि उनकी टीम पेशावर जाल्मी भी प्रभाव छोड़ने के लिए संघर्ष कर रही है. हालांकि विवियन रिचर्ड्स ने बाबर आजम का साथ दिया है.
दिग्गज वेस्टइंडीज क्रिकेटर सर विवियन रिचर्ड्स ने हाल ही में खराब फॉर्म से जूझ रहे पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम का जोरदार समर्थन किया है. क्रिकेट पाकिस्तान को दिए एक इंटरव्यू में रिचर्ड्स ने फैन्स को भरोसा दिलाया कि बाबर बहुत जल्द अपनी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में लौटेंगे, भले ही इस वक्त वह मुश्किल दौर से गुजर रहे हों. अगस्त 2023 में नेपाल के खिलाफ 151 रन की पारी के बाद से बाबर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के किसी भी प्रारूप में शतक बनाने में असफल रहे हैं. यह संघर्ष मौजूदा पीएसएल 10 में भी जारी है, जहां वह चार मैचों में सिर्फ 49 रन बना सके हैं.
विवियन रिचर्ड्स ने कहा, “बाबर आजम जल्द ही फॉर्म में वापस आएंगे. किंग वही होता है जो सब पर राज करता है. चाहे आप कितने भी अच्छे बल्लेबाज क्यों न हों, हर किसी को कभी न कभी खराब फॉर्म का सामना करना पड़ता है. यह पहली बार नहीं है जब बाबर ऐसे दौर से गुजर रहे हैं. वह एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं.” उन्होंने आगे कहा, “मुझे पूरा भरोसा है कि वह जल्द ही वापसी करेंगे. किंग वही होता है जो खेल पर राज करे. मैं मानता हूं कि जब आप विराट कोहली और बाबर जैसे खिलाड़ियों को खेलते देखते हैं, तो लगता है कि वे क्रिकेट के साथ न्याय कर रहे हैं.”