Friday, May 9, 2025

न्यूज़ अलर्ट
1) फिल्मफेयर अवार्ड ही नहीं इस साल और भी बड़ा जलवा बिखेरेंगे मधुवेंद्र राय .... 2) ग़ाज़ा: ‘सहायता को हथियार बनाने की सोची-समझी’ इसराइली कोशिश ख़ारिज.... 3) भारत-पाक तनाव के बीच लाहौर में अमेरिकी दूतावास ने जारी की चेतावनी,अमेरिकी कर्मियों को सुरक्षित स्थान पर शरण लेने का निर्देश.... 4) अमेरिका के साथ नहीं होगी सीधी बात, ईरान ने प्रस्ताव से जुड़ी रिपोर्ट को किया खारिज.... 5) भारतीय सेना की बहादुरी पर फिदा करीना, बोलीं, ‘हम आभारी हैं.... 6) अब 9 मई को नहीं, इस दिन OTT पर रिलीज होगी 'भूल चूक माफ', मेकर्स बोले- 'देश पहले है'.... 7) पंजाब किंग्स-मुंबई इंडियंस का मुकाबला धर्मशाला से अहमदाबाद स्थानांतरित, जीसीए ने की पुष्टि....
अमृतसर के जेठूवाल गांव में गिरे जले हुए मलबे के टुकड़े, पाकिस्तानी हमले को भारतीय रक्षा प्रणाली ने हवा में किया निष्क्रिय
Thursday, May 8, 2025 5:03:59 PM - By News Desk

symbolic image
भारत-पाक सीमा से सटे अमृतसर के अटारी क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई जब जेठूवाल गांव के घरों और खेतों में जले हुए मलबे के टुकड़े गिरने लगे। बताया जा रहा है कि ये टुकड़े पाकिस्तान की ओर से दागे गए हथियारों का हिस्सा थे, जिन्हें भारतीय रक्षा प्रणाली ने हवा में ही रोक दिया और निष्क्रिय कर दिया।
इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि या संपत्ति का नुकसान नहीं हुआ, लेकिन क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया। लोगों ने रात के समय जोरदार आवाजें और रौशनी देखी, जिसके बाद कई स्थानों पर जलते हुए टुकड़ों का गिरना शुरू हुआ।

इससे संबंधित एक संदिग्ध मशीनरी मजीठा ब्लॉक के पंधेर गांव के बाहरी इलाके में पाई गई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए मजीठा पुलिस थाने की एक टीम को जेठूवाल गांव में तैनात किया गया है। पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी है।

सूत्रों के अनुसार, यह घटना उस समय की है जब सीमा पार से एक संभावित ड्रोन या मिसाइल जैसी वस्तु भारत की सीमा में घुसने का प्रयास कर रही थी, जिसे हमारे डिफेंस सिस्टम ने हवा में ही निष्क्रिय कर दिया।

प्रशासन ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध वस्तु को न छुएं और तत्काल पुलिस या प्रशासन को सूचित करें। सुरक्षा एजेंसियां पूरे मामले की गहन जांच में जुटी हैं।