‘आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई का पूरा समर्थन’, श्रीनगर में बोले राहुल गांधी, पहलगाम हमला पीड़ितों से की मुलाकात
Friday, April 25, 2025 8:19:30 PM - By News Desk
Rahul Gandhi meets J&K CM Omar Abdullah
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी शुक्रवार को श्रीनगर दौरे पर पहुंचे हैं. उन्होंने पहलगाम हमला पीड़ितों से मुलाकात की. राहुल गांधी ने कहा कि पूरे जम्मू-कश्मीर ने आतंकवादी हमले की निंदा की है और राष्ट्र का पूरा समर्थन किया है. उन्होंने कहा ” मैंने कुछ घायलों से मुलाकात की, मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की.” एकजुट विपक्ष हमले की इस कार्रवाई की निंदा करता है. सरकार की ओर से जो भी कार्रवाई की जाएगी हम उसका समर्थन करते हैं.
राहुल गांधी ने श्रीनगर में कहा कि यह जरूरी है कि सभी भारतीय एकजुट हों, ताकि हम आतंकवादियों और उनके इरादों को परास्त कर सकें. अपने श्रीनगर दौरे में राहुल गांधी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री और उपराज्यपाल से भी मुलाकात की. राहुल ने कहा कि उन्होंने मुझे घटना के बारे में पूरी जानकारी दी. मैंने उन्हें हमारी पार्टी के पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया है. राहुल गांधी ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से उनके आवास पर मुलाकात की.