Tuesday, April 1, 2025

न्यूज़ अलर्ट
1) लखनऊ के गुडंबा थाना क्षेत्र के आइडियल रेसीडेंसी में दिन दहाड़े लाखों रुपये की चोरी .... 2) ईडी की जॉर्ज सोरोस से जुड़े संगठन ओएसएफ के खिलाफ कार्रवाई.... 3) ‘जो औरंगजेब का महिमामंडन कर रहे, वे देशद्रोही’, डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे का बयान.... 4) फिल्मों के चक्कर में छोटे पर्दे से भी काम गंवा बैठे ये सितारे.... 5) सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाले एक्टर बने बिग बी.... 6) अबू कताल के खात्मे से दहशत में पाकिस्तान, ISI ने बढ़ा दी हाफिज सईद की सुरक्षा.... 7) गाजा में तबाही! इजरायल के भीषण हवाई हमलों में कई लोगों की मौत....
झारखंड में सुरक्षा बलों और भाकपा माओवादी में मुठभेड़, IED ब्लास्ट में CRPF एसआई घायल
Wednesday, March 19, 2025 12:30:53 AM - By News Desk

मुठभेड़ के बाद बरामद सामान
चाईबासा (भागीरथी महतो)-पश्चिमी सिंहभूम जिले के जराईकेला थाना क्षेत्र के वनग्राम राधा पोड़ा के आसपास पहाड़ी क्षेत्र में प्रतिबंधित नक्सली संगठन (भाकपा माओवादी) एवं सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ में सुरक्षा बलों को भारी पड़ता देख नक्सली जंगल एवं पहाड़ का फायदा उठाते हुए भाग खड़े हुए. इस दौरान सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए नक्सलियों द्वारा पहले से लगाए गए आईईडी विस्फोट में सीआरपीएफ-134 बटालियन के एसआई सुबोध कुमार घायल हो गए. उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हेलीकॉप्टर से बेहतर इलाज के लिए रांची भेजा गया है. मुठभेड़ के बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया. इस दौरान कई सामान बरामद किए गए.

सर्च ऑपरेशन में मिली विस्फोटक सामग्री


पश्चिमी सिंहभूम जिले के गोइलकेरा थाना क्षेत्र के वनग्राम, हाथीबुरू और लोवा बेड़ा के आसपास सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन चलाया. इस दौरान सुरक्षा बलों ने नक्सली डंप को ध्वस्त कर दिया. यहां से सुरक्षा बलों को भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री मिली. नक्सली डंप से भारी मात्रा में गोला-बारूद जब्त किए गए. सुरक्षा की दृष्टि से बम निरोधक दस्ते की सहायता से इसे नष्ट कर दिया गया. नक्सली डंप से दैनिक उपयोग की सामग्री भी बरामद की गयी. कॉडेक्स वायर 20 मीटर, इलेक्ट्रिक 50 नग, सीरीज 40 पीस समेत अन्य सामग्री जब्त की गयी है.
नक्सल अभियान रहेगा जारी-आशुतोष


झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम में आईईडी ब्लास्ट की ये पहली घटना नहीं है. इससे पहले भाकपा माओवादी सुरक्षा बलों को निशाना बनाते हुए कई आईईडी ब्लास्ट कर चुके हैं. कई की जान जा चुकी है. ग्रामीण भी इसकी चपेट में आ चुके हैं. एक बार फिर भाकपा माओवादियों के आईईडी ब्लास्ट में सीआरपीएफ के एसआई को नुकसान पहुंचा है. रांची में उनका बेहतर इलाज किया जा रहा है. पश्चिमी सिंहभूम के पुलिस अधीक्षक आशुतोष ने कहा कि नक्सल अभियान आगे भी जारी रहेगा.