Wednesday, April 2, 2025

न्यूज़ अलर्ट
1) लखनऊ के गुडंबा थाना क्षेत्र के आइडियल रेसीडेंसी में दिन दहाड़े लाखों रुपये की चोरी .... 2) ईडी की जॉर्ज सोरोस से जुड़े संगठन ओएसएफ के खिलाफ कार्रवाई.... 3) ‘जो औरंगजेब का महिमामंडन कर रहे, वे देशद्रोही’, डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे का बयान.... 4) फिल्मों के चक्कर में छोटे पर्दे से भी काम गंवा बैठे ये सितारे.... 5) सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाले एक्टर बने बिग बी.... 6) अबू कताल के खात्मे से दहशत में पाकिस्तान, ISI ने बढ़ा दी हाफिज सईद की सुरक्षा.... 7) गाजा में तबाही! इजरायल के भीषण हवाई हमलों में कई लोगों की मौत....
बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बदले गए, राजेश कुमार को मिली बड़ी जिम्मेदारी
Wednesday, March 19, 2025 12:24:52 AM - By news desk

राजेश कुमार
बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह को पार्टी ने उनके पद से हटा दिया है. उनकी जगह पार्टी ने राजेश कुमार को प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है. बिहार विधान सभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की ओर से बढ़ती चहलकदमी के बाद से इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि कांग्रेस बिहार में अपनी पुरानी जमीन को तलाशने का प्रयास कर रही है.

राहुल गांधी ने अपने करीबी कृष्णा अलावरू को बिहार भेजकर इसका सख्त संदेश भी दिया था. इसके साथ ही लालू प्रसाद के विरोध के बाद भी पप्पू यादव को कांग्रेस में शामिल कर राहुल गांधी ने यह साफ कर दिया था कि कांग्रेस आला कमान अब स्थानीय कांग्रेस नेताओं के प्रभाव में नहीं आने वाला है और न ही लालू परिवार के प्रभाव में. बिहार विधान सभा चुनाव में कन्हैया कुमार की इंट्री को भी इससे ही जोड़कर देखा जा रहा है.

दरअसल, कांग्रेस लोकसभा चुनाव परिणाम के आधार पर बिहार में अपनी सक्रियता बढ़ा दी है. पिछले लोकसभा चुनाव की तुलना में वर्ष 2024 में हुए चुनाव में कांग्रेस की स्थिति बिहार में मजबूत हुई है. कांग्रेस कटिहार, किशनगंज और सासाराम में जीत दर्ज की है. जबकि पूर्णिया में कांग्रेस पार्टी के समर्थक पप्पू यादव की जीत हुई है. यह जीत 2004 के बाद कांग्रेस के हाथ आयी है. इससे कांग्रेस बिहार में अपनी पुरानी जमीन को तलाशने के लिए पहल शुरु कर दी है.वहीं पिछली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को 19 विधानसभा सीटों पर जीत मिली थी. जबकि 2015 में कांग्रेस पार्टी को 27 सीटों पर जीत मिली थी.

दलित वोटरों को साधने की तैयारी

कांग्रेस ने राजेश कुमार को प्रदेश अध्यक्ष बनाकर बिहार में चुनाव से पहले दलित वोटरों को साधने का प्रयास किया है. राजेश कुमार पुराने कांग्रेसी है और गांधी परिवार से उनका पुराना रिश्ता रहा है.