Tuesday, May 13, 2025

न्यूज़ अलर्ट
1) फिल्मफेयर अवार्ड ही नहीं इस साल और भी बड़ा जलवा बिखेरेंगे मधुवेंद्र राय .... 2) ग़ाज़ा: ‘सहायता को हथियार बनाने की सोची-समझी’ इसराइली कोशिश ख़ारिज.... 3) भारत-पाक तनाव के बीच लाहौर में अमेरिकी दूतावास ने जारी की चेतावनी,अमेरिकी कर्मियों को सुरक्षित स्थान पर शरण लेने का निर्देश.... 4) अमेरिका के साथ नहीं होगी सीधी बात, ईरान ने प्रस्ताव से जुड़ी रिपोर्ट को किया खारिज.... 5) भारतीय सेना की बहादुरी पर फिदा करीना, बोलीं, ‘हम आभारी हैं.... 6) अब 9 मई को नहीं, इस दिन OTT पर रिलीज होगी 'भूल चूक माफ', मेकर्स बोले- 'देश पहले है'.... 7) पंजाब किंग्स-मुंबई इंडियंस का मुकाबला धर्मशाला से अहमदाबाद स्थानांतरित, जीसीए ने की पुष्टि....
महाराष्ट्र में आ गई कोरोना की चौथी लहर?
Tuesday, June 7, 2022 - 3:34:13 PM - By पायल शुक्ला

बढ़ते मामलों के बीच चौथी लहर की आशंका।
महाराष्ट्र में कोरोना के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ रहे हैं। सबसे ज्यादा बुरा हालत मुंबई और आसपास इलाकों के हैं। एक हफ्ते के अंदर पालघर में ३५०% और ठाणे में ताजा कोविड -१९ मामलों में १९२% का बड़ा उछाल देखा गया है। मुंबई में मामलों में १३६ फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है। रायगढ़ और पुणे के साथ तीन जिलों ने सामूहिक रूप से मई के अंतिम सप्ताह से मामलों में भी १३६ प्रतिशत से अधिक की वृद्धि देखी है। वहीं ऐसा आभास लगाया जा रहा है कि महाराष्ट्र में चौथी लहर आ गई है।
नए मामले सामने आने के बाद राज्य में ऐक्टिव कोविड मामलों की संख्या बढ़ी है। इनमें से अकेले मुंबई में ५,२३८ केस हैं। शहर की साप्ताहिक सकारात्मकता दर ८.८% राज्य की तुलना में दोगुनी है। राज्य मंत्रिमंडल ने सोमवार को बढ़ते कोविड- १९ मामलों पर विस्तृत चर्चा की। स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बताया कि छह जिलों में सकारात्मकता दर में वृद्धि को देखते हुए, स्वास्थ्य अधिकारियों को तत्काल परीक्षण करने के लिए कहा गया है। राज्य की साप्ताहिक सकारात्मकता दर ४.५% पर लगातार बढ़ रही है। यह दर राज्य के औसत से लगभग दोगुनी है।
जिला प्रशासन से इन जिलों में परीक्षण को सख्ती से बढ़ाने के लिए कहा है।' राज्य प्रतिदिन लगभग २५,००० परीक्षण कर रहा है। अस्पतालों को निर्देश दिया गया है कि वे परीक्षण के आंकड़ों को बढ़ाने के लिए बुखार, सर्दी और फ्लू के साथ आने वाले प्रत्येक व्यक्ति का आरटीपीसीआर परीक्षण करें। सकारात्मक में हुई वृदधी को देखते हुए ठाणे नगर आयुक्त डॉ विपिन शर्मा ने शहर में टीकाकरण अभियान भी तेज करेंगे और निवासियों से घर-घर जाकर सर्वेक्षण करने की अपील की हैं।