Friday, April 26, 2024

न्यूज़ अलर्ट
1) अक्षरा सिंह और अंशुमान राजपूत: भोजपुरी सिनेमा की मिली एक नयी जोड़ी .... 2) भारतीय मूल के मेयर उम्मीदवार लंदन को "अनुभवी सीईओ" की तरह चाहते हैं चलाना.... 3) अक्षय कुमार-टाइगर श्रॉफ की फिल्म का कलेक्शन पहुंचा 50 करोड़ रुपये के पार.... 4) यह कंपनी दे रही ‘दुखी’ होने पर 10 दिन की छुट्टी.... 5) 'अब तो आगे...', DC के खिलाफ जीत के बाद SRH कप्तान पैट कमिंस के बयान ने मचाया तूफान.... 6) गोलीबारी... ईवीएम में तोड़-फोड़ के बाद मणिपुर के 11 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान का फैसला.... 7) पीएम मोदी बोले- कांग्रेस ने "टेक सिटी" को "टैंकर सिटी" बनाया, सिद्धारमैया ने किया पलटवार....
करवा चौथ विशेष: भारतीय पुरूष भी रखना चाहते हैं पत्नियों के लिए करवा चौथ व्रत
Friday, October 30, 2015 - 11:17:49 AM - By सखी-सहेली डेस्क

करवा चौथ विशेष: भारतीय पुरूष भी रखना चाहते हैं पत्नियों के लिए करवा चौथ व्रत
करवा चौथ
एक सर्वे में पता चला है कि पत्नी के लिए व्रत रखने से पति-पत्नी के आपसी रिश्ते मजबूत होते हैं। विवाहित भारतीय पुरूष अपनी पत्नी के लिए उपवास करना चाहते हैं। वे उत्सव को पत्नी के साथ मिलकर मनाना चाहते हैं और उपवास के अनुभव को साझा करना चाहते हैं। एक सर्वेक्षण में यह दावा किया गया है। ऑनलाइन विवाह मंच शादी डॉट कॉम ने 24 से 36 वर्ष की उम्र के 4,920 विविाहित और 4,355 अविवाहित पुरूषों पर एक ऑनलाइन सर्वे किया। पुरूषों से यह पूछे जाने पर कि क्या वे अपनी पत्नी के लिए उपवास करेंगे, 62.1 प्रतिशत ने "हां" कहा, 17.6 प्रतिशत ने कहा "शायद" और 20.3 प्रतिशत ने "ना" कहा।
उपवास करने के कारण भी सबके अलग रहे। इनमें 41.1 प्रतिशत ने कहा कि वे इसलिए उपवास करना चाहते हैं क्योंकि वे साथ मिलकर उत्सव मनाना चाहते हैं और अनुभवों को साझा करना चाहते हैं, जबकि 32.6 प्रतिशत ने कहा कि वे अपनी पत्नी की लंबी उम्र के लिए उपवास करना चाहते हैं।
शादी डॉट कॉम के सीइओ गौरव रक्षित ने कहा, "बदलते समय के बावजूद हम मानते हैं कि पुरूष और महिलाएं करवा चौथ जैसे मौकों पर समानता और आपसी सम्मान पर आधारित अपने रिश्ते को मजबूत करना चाहते हैं। यह सर्वे आज के युवा की प्रगतिशील विचारधारा की पुष्टि करता है।"
सर्वे में पुरूषों से यह पूछे जाने पर कि क्या वे अपनी पत्नी के उनके लिए उपवास करने को सही समझते हैं, 61.4 प्रतिशत विवाहित पुरूषों ने इसे सही ठहराया और 38.6 प्रतिशत ने इसे सही नहीं माना। अविवाहित पुरूषों का जवाब भी इस मामले में लगभग समान ही था।
लेकिन कुल मिलाकर अधिकांश विवाहित पुरूषों का मानना है कि उपवास का उनके रिश्ते पर प्रभाव पड़ता है। 73.9 प्रतिशत विवाहित पुरूषों ने माना कि यह उनके रिश्ते को मजबूत बनाता है, जबकि 26.1 प्रतिशत ने कहा कि जरूरी नहीं कि यह उनके रिश्ते पर असर डालता है।