Friday, April 26, 2024

न्यूज़ अलर्ट
1) अक्षरा सिंह और अंशुमान राजपूत: भोजपुरी सिनेमा की मिली एक नयी जोड़ी .... 2) भारतीय मूल के मेयर उम्मीदवार लंदन को "अनुभवी सीईओ" की तरह चाहते हैं चलाना.... 3) अक्षय कुमार-टाइगर श्रॉफ की फिल्म का कलेक्शन पहुंचा 50 करोड़ रुपये के पार.... 4) यह कंपनी दे रही ‘दुखी’ होने पर 10 दिन की छुट्टी.... 5) 'अब तो आगे...', DC के खिलाफ जीत के बाद SRH कप्तान पैट कमिंस के बयान ने मचाया तूफान.... 6) गोलीबारी... ईवीएम में तोड़-फोड़ के बाद मणिपुर के 11 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान का फैसला.... 7) पीएम मोदी बोले- कांग्रेस ने "टेक सिटी" को "टैंकर सिटी" बनाया, सिद्धारमैया ने किया पलटवार....
"प्रयागराज में एक ही परिवार के पाँच लोगों की हत्या, घर में मिले पति-पत्नी और बच्चियों के शव"
Sunday, April 17, 2022 2:48:06 PM - By पायल शुक्ला

“उजड़ गया परिवार, पत्नी और बच्चियों की हत्या के बाद राहुल ने किया आत्महत्या”
प्रयागराज में शुक्रवार देर रात एक ही परिवार के ५ लोगों के शव घर में मिलने से सनसनी फ़ाइल गई। घटना नवाबगंज थाना क्षेत्र के खागलपुर गांव की है। पत्नी और ३ बेटियों को धारदार हथियार से मौत के घाट उतारा गया है। घटनास्थल पर पहुंचते ही जिसने भी क्राइम सीन देखा, उसके मन में एक के बाद एक कई सवाल खड़े हो गए। दरअसल, राहुल तिवारी का शव फंदे पर झूल रहा था, जबकि पत्नी और बच्चों के शव बेड पर पड़े थे। हत्या के दौरान खून के छीटें दीवारों और कमरे पर फैले थे। शुरुआत में ५ लोगों की हत्या की छानबीन शुरू हुई। वहीं, शाम तक आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला कि पति ने आत्महत्या की थी।
मृतकों की पहचान पति राहुल तिवारी (४२), पत्नी प्रीति (३८) और तीन बेटी माही, पीहू और पोहू के रूप में हुई है। पुलिस को परिस्थितियां देखकर पहले ही शक था कि राहुल ने पहले पत्नी और ३ बेटियों की हत्या की। इसके बाद खुद फांसी लगाकर जान दे दी। वहीं, मृतक राहुल की बहन का आरोप है कि उसका ससुराल वालों से काफी विवाद चल रहा था। ससुराल वालों ने ही हत्या को अंजाम दिया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अजय कुमार ने कहा कि घर से दो पन्ने का सुसाइड नोट बरामद हुआ है। नोट में ससुराल पक्ष पर आरोप लगाते हुए उन्हें घटना का कारण बताया है। ससुराल पक्ष और उनसे संबंधित लोगों के नाम भी लिखे हैं। इस पूरे प्रकरण में मृतक के बड़े भाई के कहने पर चार लोग जिसमें पुलिस ने राहुल के सालों और किराए पर रह रहे एक छात्र को हिरासत में लिया है। राहुल परिवार के साथ रिटायर्ड फौजी के मकान में दो महीने से रह रहा था। राहुल के बड़े भाई विवेक ने बताया कि राहुल ८-१० सालों से ससुराल में रहता था। वहां उसने जमीन खरीदकर घर भी बनवाया। घर बनवाने के कुछ समय बाद ससुराल वालों से झगड़ा होने लगा। परेशान होकर राहुल खागलपुर गांव में किराये पर कमरा लेकर रहने लगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।