Saturday, April 27, 2024

न्यूज़ अलर्ट
1) अक्षरा सिंह और अंशुमान राजपूत: भोजपुरी सिनेमा की मिली एक नयी जोड़ी .... 2) भारतीय मूल के मेयर उम्मीदवार लंदन को "अनुभवी सीईओ" की तरह चाहते हैं चलाना.... 3) अक्षय कुमार-टाइगर श्रॉफ की फिल्म का कलेक्शन पहुंचा 50 करोड़ रुपये के पार.... 4) यह कंपनी दे रही ‘दुखी’ होने पर 10 दिन की छुट्टी.... 5) 'अब तो आगे...', DC के खिलाफ जीत के बाद SRH कप्तान पैट कमिंस के बयान ने मचाया तूफान.... 6) गोलीबारी... ईवीएम में तोड़-फोड़ के बाद मणिपुर के 11 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान का फैसला.... 7) पीएम मोदी बोले- कांग्रेस ने "टेक सिटी" को "टैंकर सिटी" बनाया, सिद्धारमैया ने किया पलटवार....
“मुंबई में बड़ा रेल हादसा, पुडुचेरी एक्सप्रेस के ३ डिब्बे पटरी से उतरे”
Saturday, April 16, 2022 10:31:59 PM - By पायल शुक्ला

पुडुचेरी एक्सप्रेस और गडग एक्सप्रेस ट्रेनों के बीच हुई टक्कर।
मुंबई के माटुंगा और दादर स्टेशन के बीच शुक्रवार १५ अप्रैल को पुडुचेरी एक्सप्रेस और गडग एक्सप्रेस के बीच मामूली टक्कर हुई। फिलहाल इस हादसे में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। इस हादसे के बाद ट्रेन नंबर ११००५ पुडुचेरी एक्सप्रेस के तीन डिब्बे पटरी से उतरे गए। इसके चलते मध्य रेलवे का यातायात प्रभावित हो गया है। सूचना मिलते ही रेलवे के बड़े अधिकारी मौके पर पहुंच कर हालात का जायजा लेने में जुट गए। रेलवे प्रशासन के सहयोग से गवर्नमेंट रेलवे पुलिस (जीआरपी) मुंबई के वरिष्ठ अधिकारियों ने फंसे हुए यात्रियों की मदद का इंतजाम किया। मध्य रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार इस हादसे की वजह से ११००५ दादर-पुडुचेरी एक्सप्रेस १११३९ सीएसएमटी-गडग एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द किया गया।
मध्य रेलवे की ओर से हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं। रेलवे कैनेडियन पैसिफिक (सीपी) कैसर खालिद ने बताया कि माटुंगा में दुर्घटनास्थल का दौरा किया गया साथ ही सामान्य स्थिति बहाल करने के प्रयास किए जा रहे हैं। क्षतिग्रस्त विद्युत लाइन और पोल को ठीक किया गया। मध्य रेलवे ने कहा है कि उपनगरीय ट्रेनें हॉलिडे शेड्यूल के अनुसार मुख्य लाइन पर ही चलेंगी। मध्य रेलवे मुंबई के चीफ पब्लिक रिलेशन्स ऑफिस (सीपीआरओ) शिवाजी एम सुतार ने बताया कि रद्द ट्रेनों के यात्री अगले ३ दिनों तक किसी भी पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम (पीआरएस) केंद्र से रिफंड के लिए दावा कर सकते हैं। पटरी से उतरने के बाद पैदा हुई समस्याओं के समाधान के लिए ७-८ घंटे लगें जिसके बाद मुंबई पहुंचने वाली सभी ट्रेनों को दादर स्टेशन रोके जाने की व्यवस्था की गई।