Friday, July 4, 2025

न्यूज़ अलर्ट
1) फिल्मफेयर अवार्ड ही नहीं इस साल और भी बड़ा जलवा बिखेरेंगे मधुवेंद्र राय .... 2) ग़ाज़ा: ‘सहायता को हथियार बनाने की सोची-समझी’ इसराइली कोशिश ख़ारिज.... 3) भारत-पाक तनाव के बीच लाहौर में अमेरिकी दूतावास ने जारी की चेतावनी,अमेरिकी कर्मियों को सुरक्षित स्थान पर शरण लेने का निर्देश.... 4) अमेरिका के साथ नहीं होगी सीधी बात, ईरान ने प्रस्ताव से जुड़ी रिपोर्ट को किया खारिज.... 5) भारतीय सेना की बहादुरी पर फिदा करीना, बोलीं, ‘हम आभारी हैं.... 6) अब 9 मई को नहीं, इस दिन OTT पर रिलीज होगी 'भूल चूक माफ', मेकर्स बोले- 'देश पहले है'.... 7) पंजाब किंग्स-मुंबई इंडियंस का मुकाबला धर्मशाला से अहमदाबाद स्थानांतरित, जीसीए ने की पुष्टि....
वंदे भारत मिशन: विदेशों से 6.87 लाख से अधिक भारतीय लौटे, विदेश मंत्रालय ने दी जानकारी
Thursday, November 5, 2020 3:00:54 PM - By न्यूज डेस्क

अनुराग श्रीवास्तव
विदेश मंत्रालय ने बताया कि वंदे भारत मिशन के तहत विदेशों से 6.87 लाख से अधिक भारतीय स्वदेश लौटे। विदेशों में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए सरकार ने 7 मई को इस मिशन की शुरुआत की थी।

प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा कि वंदे भारत मिशन का चौथा चरण अभी चल रहा है।

15 से 31 जुलाई के बीच इस चरण के तहत अतिरिक्त 120 उड़ानें होगी। इन उड़ानों के जरिए खाड़ी देशों, मलयेशिया, सिंगापुर, ब्रिटेन, यूरोप, किर्गिजस्तान और यूक्रेन से भारतीयों को वापस जा रहा है। उड़ानों में इस वृद्धि के साथ ही इस चरण में 751 अंतरराष्ट्रीय उड़ान हो गई हैं।