Tuesday, April 30, 2024

न्यूज़ अलर्ट
1) अक्षरा सिंह और अंशुमान राजपूत: भोजपुरी सिनेमा की मिली एक नयी जोड़ी .... 2) भारतीय मूल के मेयर उम्मीदवार लंदन को "अनुभवी सीईओ" की तरह चाहते हैं चलाना.... 3) अक्षय कुमार-टाइगर श्रॉफ की फिल्म का कलेक्शन पहुंचा 50 करोड़ रुपये के पार.... 4) यह कंपनी दे रही ‘दुखी’ होने पर 10 दिन की छुट्टी.... 5) 'अब तो आगे...', DC के खिलाफ जीत के बाद SRH कप्तान पैट कमिंस के बयान ने मचाया तूफान.... 6) गोलीबारी... ईवीएम में तोड़-फोड़ के बाद मणिपुर के 11 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान का फैसला.... 7) पीएम मोदी बोले- कांग्रेस ने "टेक सिटी" को "टैंकर सिटी" बनाया, सिद्धारमैया ने किया पलटवार....
इंडोनेशिया में 5.0 तीव्रता का आया भूकंप
Tuesday, January 23, 2024 2:08:57 PM - By News Desk

Symbolic Picture
जकार्ता। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने कहा कि मंगलवार को इंडोनेशिया के फैकफैक से 201 किमी दूर दक्षिण पूर्व में 5.0 तीव्रता का भूकंप आया।

भूकंप स्थानीय समय के अनुसार चार बज कर सात मिनट पर आया।

इसका केंद्र 4.03 डिग्री दक्षिण अक्षांश और 133.74 डिग्री पूर्वी देशांतर पर था।

इसकी गहराई 10.0 किमी थी।

अभी तक किसी नुकसान की खबर नहीं आई है।