Wednesday, September 27, 2023

न्यूज़ अलर्ट
1) अंशुमान सिंह "राजपूत" : सिनेमा की दुनियां का एक चमकता सितारा .... 2) ट्रक के बाद अब राहुल गांधी ने ट्रेन से की यात्रा.... 3) बीजेपी ने विधानसभा चुनाव को लेकर दूसरी लिस्ट की जारी, कई सांसदों और केंद्रीय मंत्रियों को दिया टिकट.... 4) 'नाजियों की जन्नत बन गया कनाडा', जयशंकर ने सुनाई खरी खरी.... 5) चांदी में आज फिर 450 रुपये की गिरावट.... 6) क्या डेल्टा कॉर्प का गेम ओवर? .... 7) एशियन गेम्स 2023 में भारतीय खिलाड़ियों का जलवा....
ब्राजील के अमेजन में विमान हुआ दुर्घटनाग्रस्त
Sunday, September 17, 2023 10:46:22 AM - By News Desk

विमान क्रैश
ब्राजील के अमेजन में एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस घटना में प्लेन में सवार सभी 14 लोगों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, ये घटना अमेजन के बार्सेलोस प्रांत में हुई। अमेजोनास के गवर्नर विल्सन लीमा ने सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘मुझे बार्सिलोस में हुए विमान हादसे में 12 यात्रियों और चालक दल के दो सदस्यों की मौत पर गहरा दुख है।’’

बारिश में लैंडिंग के समय प्लेन हुआ क्रैश
बता दें कि ये विमान मैनुआस एयरोटैक्सी एयरलाइन का था। स्थानीय मीडिया ने बताया कि ‘एम्ब्रेयर पीटी-एसओजी’ विमान ने अमेजोनास प्रांत की राजधानी मनौस से उड़ान भरी थी, लेकिन भारी बारिश में लैंडिंग के समय यह विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में सवार यात्री ब्राजीलियाई पर्यटक थे।

हादसे की हो रही जांच
‘ग्लोबो’ टेलीविजन नेटवर्क की ओर से साझा किए गए वीडियो फुटेज में विमान का मलबा कीचड़ में पड़ा दिख रहा है और इसका अगला हिस्सा हरे पत्तों से ढका हुआ है, जिसके पास 20-25 लोग छाते लिए खड़े नजर आ रहे हैं। ब्राजीलियाई वायु सेना ने बताया कि उन्होंने मनौस से एक टीम भेजी है, ताकि दुर्घटना के संबंध में जानकारी और सबूत इकट्ठे किए जा सकें, जो जांच में मददगार हो सकते हैं।