Saturday, April 26, 2025

न्यूज़ अलर्ट
1) सिंपल सी:डिंपल सिंह .... 2) The Family Man 3 में इस पुराने किरदार की हुई एंट्री.... 3) बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई केसरी 2.... 4) अमेरिका के 22 MQ-9 बाहुबली ड्रोन गिराकर हूतियों ने दिखाया दम, यमनी गुट ने कैसे तैयार किया एयर डिफेंस?.... 5) यूक्रेन में रूसी मिसाइलों का कहर, 6 बच्चों समेत 9 की मौत.... 6) ‘किंग वही है जो…’, बाबर आजम को लेकर विवियन रिचर्ड्स का बड़ा बयान, विराट कोहली को भी किया याद.... 7) प्लेऑफ की तीन टीमें लगभग फाइनल, MI, RCB को जीतने होंगे इतने मैच, CSK की राह नहीं आसान....
अमेरिका के 22 MQ-9 बाहुबली ड्रोन गिराकर हूतियों ने दिखाया दम, यमनी गुट ने कैसे तैयार किया एयर डिफेंस?
Friday, April 25, 2025 8:39:42 PM - By News Desk

22 MQ-9
यमन के हूती विद्रोहियों और अमेरिका के बीच लंबे समय से टकराव चल रहा है। इसकी शुरुआत गाजा में युद्ध शुरू होने के बाद हुई, जब हूतियों ने हमास का समर्थन करते हुए लाल सागर में अमेरिका और इजरायल के जहाजों पर हमले शुरू कर दिए। इस संघर्ष में तेजी बीते महीने अमेरिकी फौज के हूतियों पर हवाई हमले के बादल आई है। अमेरिकी सेना हूतियों को निशाना बनाने की बात कहते हुए यमन में हमले कर रही है तो हूती भी अपनी ताकत दिखा रहे हैं। हूतियों ने अमेरिका के कई ड्रोन मार गिराए हैं, जिससे पता चलता है कि इस गुट के पास एयर डिफेंस मौजूद है।
द वॉर जोन की रिपोर्ट के मुताबिक, यमन में हूती विद्रोहियों ने अपनी वायु रक्षा क्षमताओं को प्रदर्शित किया है। उन्होंने US MQ-9 रीपर ड्रोन मार गिराए हैं। इससे इस यमनी गुट की वायु रक्षा क्षमताओं का पता चलता है। हालांकि हूतियों की वायु रक्षा क्षमताओं की सही जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन साफ है कि अमेरिकी विमानों के लिए यमन में खतरा पहले से कहीं ज्यादा है। हूतियों के पास मौजूद एयर डिफेंस सिस्टम अमेरिका के लिए गंभीर चुनौती पेश करता है।

अमेरिका को झटके दे रहे हूती
रिपोर्ट के मुताबिक, हूतियों की वायु रक्षा क्षमता ने बीते कुछ महीनों में ध्यान खींचा है। एक अमेरिकी रक्षा अधिकारी ने बताया है कि हूतियों ने 15 मार्च के बाद से ही छह MQ-9 ड्रोन मार गिराए हैं। इससे पहले मार्च में एक अमेरिकी रक्षा अधिकारी ने बताया था कि हूतियों ने अक्टूबर 2023 के बाद से अमेरिका के 12 रीपर ड्रोन मार गिराए हैं।

हूतियों ने दावा किया है कि उन्होंने अक्टूबर, 2023 से 22 रीपर ड्रोन मार गिराए हैं। हालांकि इसकी स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं हो पाई है। मेहदी एच ने ट्वीट करते हुए कहा है, 'यमन के हूतियों (अंसारल्लाह समूह) का दावा है कि उन्होंने 22 अप्रैल को अल-हज्जाह गवर्नरेट में एक और यानी 26वां अमेरिकी MQ-9 रीपर ड्रोन मार गिराया है।