Wednesday, April 2, 2025

न्यूज़ अलर्ट
1) लखनऊ के गुडंबा थाना क्षेत्र के आइडियल रेसीडेंसी में दिन दहाड़े लाखों रुपये की चोरी .... 2) ईडी की जॉर्ज सोरोस से जुड़े संगठन ओएसएफ के खिलाफ कार्रवाई.... 3) ‘जो औरंगजेब का महिमामंडन कर रहे, वे देशद्रोही’, डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे का बयान.... 4) फिल्मों के चक्कर में छोटे पर्दे से भी काम गंवा बैठे ये सितारे.... 5) सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाले एक्टर बने बिग बी.... 6) अबू कताल के खात्मे से दहशत में पाकिस्तान, ISI ने बढ़ा दी हाफिज सईद की सुरक्षा.... 7) गाजा में तबाही! इजरायल के भीषण हवाई हमलों में कई लोगों की मौत....
नाइजीरिया में पेट्रोल टैंकर में विस्फोट, 48 लोगों की मौत
Wednesday, September 11, 2024 2:02:52 AM - By News Desk

Symbolic Picture
अबुजा । नाइजीरिया के नाइजर में हाईवे पर पेट्रोल से भरे एक टैंकर में विस्फोट हो गया। विस्फोट में 48 लोगों की मौत हो गई। यह जानकारी स्थानीय अधिकारियों ने दी।

राज्य आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी के प्रमुख अब्दुल्ला बाबा-आराह ने रविवार को राज्य की राजधानी मिन्ना में संवाददाताओं को बताया कि पेट्रोल से भरे टैंकर की बीदा-अगाई-लापई राजमार्ग पर मवेशियों से लदे एक ट्रक से आमने-सामने टक्कर हो गई, जिसके कारण गैसोलीन टैंकर में विस्फोट हो गया।

बाबा-आराह ने बताया कि आग की चपेट में दो अन्य वाहन भी आ गए। जिससे 48 लोगों की मौत हो गई। समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, इस हादसे में करीब 50 मवेशी भी मारे गए।

उन्होंने बताया कि वाहनों में फंसे अन्य पीड़ितों के शवों को बरामद करने के लिए तलाशी अभियान जारी है।