Tuesday, October 15, 2024

न्यूज़ अलर्ट
1) नए कीर्तिमान बना रहे है अंशुमान सिंह राजपूत .... 2) 21 फरवरी 2025 को रिलीज होगी अजय देवगन की फिल्म ‘रेड 2’.... 3) रामोजी फिल्म सिटी में शुरू हुआ फिल्म स्टार वरुण तेज की फिल्म मटका का अंतिम शेड्यूल.... 4) 6 साल तक नहीं गया ऑफिस फिर भी मिला बेस्ट अवार्ड.... 5) 70 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों को मिलेगा ‘आयुष्मान योजना’ का लाभ.... 6) 'आरक्षण को 50 फीसदी से आगे ले जाएंगे', विवाद के बाद राहुल गांधी ने अपने बयान पर दी सफाई.... 7) राहुल गांधी जब आरक्षण पर भाजपा को घेरते हैं, तो मायावती को होता है सबसे ज्यादा दर्द : उदित राज....
“इमरान खान पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, अविश्वास प्रस्ताव पर ९ अप्रैल को फिर होगी वोटिंग”/ पायल शुक्ला
Friday, April 8, 2022 - 3:52:26 PM - By पायल शुक्ला

“इमरान खान पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, अविश्वास प्रस्ताव पर ९ अप्रैल को फिर होगी वोटिंग”/ पायल शुक्ला
पाकिस्‍तान की नेशनल असेंबली की फिर से बहाली इमरान खान के ऊपर आफत की तरफ है।
पाकिस्तान में सियासी घमासान के बीच विपक्ष की अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला सुना दिया है। गुरुवार को ५ जजों की बेंच ने एकमत से नेशनल असेंबली के डिप्टी स्पीकर के उस फैसले को असंवैधानिक ठहराया, जिसमें विपक्ष के लाए अविश्वास प्रस्ताव को खारिज किया गया था। सुप्रीम कोर्ट ने पाकिस्तान की नेशनल असेंबली को बहाल कर दिया है। कोर्ट ने आदेश दिया है कि इमरान खान को अविश्वास प्रस्ताव का सामना करना होगा। ९ अप्रैल को संसद में फिर से अविश्वास प्रस्ताव पेश किया जाएगा। पाकिस्‍तान के राजनीतिक इतिहास में ऐसा नहीं हुआ है कि सुप्रीम कोर्ट ने पहली बार कोई बड़ी भूमिका निभाई है। इससे पहले भी कई मर्तबा वो ऐसा कर चुका है। बात चाहे नवाज शरीफ को अयोग्‍य करार देने की बात हो या फिर यूसुफ रजा गिलानी को, सभी में सुप्रीम कोर्ट ही मध्‍य में था।
९ अप्रैल, शनिवार को सुबह १० बजे नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग होगी। पाकिस्‍तान की नेशनल असेंबली में कुल ३४२ सीटें हैं। इसमें से इमरान खान के पास जहां केवल १४४ सांसदों का समर्थन है, वहीं विपक्ष के पास १९९ सांसद है। ऐसे में विपक्ष की एकजुटता इमरान खान पर भारी नजर आ रही हैं यह तो साफतौर पर दिखाई दे रही थी। ऐसे मे उनकी सरकार गिर सकती है। सुप्रीम कोर्ट के गुरुवार को आए फैसले पर समूचा विपक्ष झूम रहा है। विपक्ष का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में संविधान को जिस तरह से बरकरार रखा है वो काबिले तारीफ है।
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले कोर्टरूम को पूरी तरह लॉक कर दिया गया था। कोर्ट के बाहर भी कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किए गए थे। कड़ी सुरक्षा के बीच सुप्रीम कोर्ट ने यह बड़ा फैसला सुनाया है। इसके बाद इमरान खान को बड़ा झटका लगा है। पाकिस्तान में विपक्ष ने इमरान सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया था। नेशनल असेंबली में डिप्टी स्पीकर ने इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया था। इसके तुरंत बाद इमरान खान ने संसद भंग करने की सिफारिश राष्ट्रपति को भेज दी और राष्ट्रपति ने इसे मंजूर भी कर अब देश में दोबारा चुनाव होने का रास्‍ता भी लगभग साफ हो गया है। जल्‍द ही इसको लेकर नोटिफिकेशन भी जारी हो जाएगा।