Thursday, April 3, 2025

न्यूज़ अलर्ट
1) लखनऊ के गुडंबा थाना क्षेत्र के आइडियल रेसीडेंसी में दिन दहाड़े लाखों रुपये की चोरी .... 2) ईडी की जॉर्ज सोरोस से जुड़े संगठन ओएसएफ के खिलाफ कार्रवाई.... 3) ‘जो औरंगजेब का महिमामंडन कर रहे, वे देशद्रोही’, डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे का बयान.... 4) फिल्मों के चक्कर में छोटे पर्दे से भी काम गंवा बैठे ये सितारे.... 5) सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाले एक्टर बने बिग बी.... 6) अबू कताल के खात्मे से दहशत में पाकिस्तान, ISI ने बढ़ा दी हाफिज सईद की सुरक्षा.... 7) गाजा में तबाही! इजरायल के भीषण हवाई हमलों में कई लोगों की मौत....
“फोन टैपिंग मामले में एनसीपी नेता एकनाथ खड़से से मुंबई पुलिस करेगी पूछ्ताछ” / पायल शुक्ला
Thursday, April 7, 2022 - 2:55:06 PM - By पायल शुक्ला

“फोन टैपिंग मामले में एनसीपी  नेता एकनाथ खड़से से मुंबई पुलिस करेगी पूछ्ताछ” / पायल शुक्ला
पूर्व महाराष्ट्र विधान सभा के सदस्य एकनाथ खड़से
मुंबई पुलिस ने अवैध फोन टैपिंग मामले में सीनियर आईपीएस अधिकारी रश्मि शुक्ला के विरुद्ध दर्ज मामले में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता एकनाथ खड़से से बयान दर्ज कराने के लिए गुरुवार को उपस्थित होने को कहा है।
एकनाथ खडसे एनसीपी के बड़े नेता हैं, जिनका फोन टैप करने का आरोप आईपीएस अधिकारी रश्मि शुक्ला पर लगाया गया है। वहीं खडसे के अलावा शिवसेना नेता संजय राउत का भी फोन टैप किया गया था। जिसे लेकर ये पूरी जांच चल रही है। महा विकास आघाडी सरकार बनने से पहले ये फोन टैपिंग हुई थी। आरोप है कि दो बार दोनों नेताओं के फोन टैप किए गए। तब आईपीएस अधिकारी रश्मि शुक्ला राज्य के खुफिया विभाग की चीफ़ हुआ करती थीं।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी राजीव जैन की शिकायत पर कानून की कई धाराओं में रश्मि शुक्ला के विरुद्ध कोलाबा पुलिस थाने में मार्च में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। जैन का आरोप था कि शुक्ला ने खड़से, भाजपा के एक पूर्व नेता और शिवसेना के सांसद संजय राउत के फोन नंबर को सर्विलांस पर रखा।

इस फोन टैपिंग मामले को लेकर महाराष्ट्र की राजनीति कापी गरमा गई थी। पुलिस का कहना है कि रश्मि शुक्ला पूछताछ में सवालों का जवाब नहीं दे रही हैं। सूत्रों के मुताबिक, शुक्ला कोई भी साफ उत्तर अपने जवाब में नहीं दे रही थीं। आईपीएस अधिकारी शुक्ला का पुलिस को जांच में सहयोग नहीं करने के चलते अब हाईकोर्ट में अगली सुनवाई के दौरान पुलिस उनकी ज़मानत याचिका का विरोध करेंगे। रश्मि शुक्ला को गिरफ़्तारी से कोर्ट की तरफ से प्रोटेक्शन मिला है।