धारदार तलवारें को पुणे से दूसरे शहरों में भेजा जा रहा था।
पुणे से सटे पिंपरी चिंचवाड़ शहर में कुरियर के जरिए धारदार तलवार मंगवाने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ करके पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से ९७ तलवारें, दो खुखरी और कुछ अन्य सामान बरामद हुए हैं। यह सामान दो बॉक्स में भरकर यहां भेजा गया था।
पुलिस कमिश्नर कृष्ण प्रकाश ने बताया कि इस मामले में उमेश सूद, अनिल होन, मनिंदर और आकाश पाटिल नाम के आरोपियों को पकड़ा लिया गया है। कुरियर सेंटर की जांच शुरू की गई, जांच करने के बाद दिघी इलाके में स्थित डीटीडीसी कुरियर कंपनी के गोडाउन का पता चला। यहां स्कैनिंग के दौरान दो बॉक्स में यह हथियार मिले हैं।
आरोपी उमेश सूद ने यह बॉक्स अनिल होन को भेजे थे। इस बॉक्स से लगभग ३ लाख ७ हजार का माल बरामद हुआ है। आरोपी मानिंदर ने आरोपी आकाश पाटिल को कपड़े में बांधकर हथियार पार्सल से भेजे थे। इन तलवारों को औरंगाबाद और अहमदनगर भेजा जाना था। हालांकि, यह पता नहीं चला है कि इन हथियारों को आखिर क्यों इन शहरों में भेजा जाना था, फिलहार पुलिस इसकी जांच कर रही है।