Thursday, April 25, 2024

न्यूज़ अलर्ट
1) अक्षरा सिंह और अंशुमान राजपूत: भोजपुरी सिनेमा की मिली एक नयी जोड़ी .... 2) भारतीय मूल के मेयर उम्मीदवार लंदन को "अनुभवी सीईओ" की तरह चाहते हैं चलाना.... 3) अक्षय कुमार-टाइगर श्रॉफ की फिल्म का कलेक्शन पहुंचा 50 करोड़ रुपये के पार.... 4) यह कंपनी दे रही ‘दुखी’ होने पर 10 दिन की छुट्टी.... 5) 'अब तो आगे...', DC के खिलाफ जीत के बाद SRH कप्तान पैट कमिंस के बयान ने मचाया तूफान.... 6) गोलीबारी... ईवीएम में तोड़-फोड़ के बाद मणिपुर के 11 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान का फैसला.... 7) पीएम मोदी बोले- कांग्रेस ने "टेक सिटी" को "टैंकर सिटी" बनाया, सिद्धारमैया ने किया पलटवार....
तलवारों की होम डिलीवरी, पुणे में कुरियर से भेजी गईं ९७ तलवारें। / पायल शुक्ला
Tuesday, April 5, 2022 - 1:01:27 AM - By पायल शुक्ला

तलवारों की होम डिलीवरी, पुणे में कुरियर से भेजी गईं ९७  तलवारें।  / पायल शुक्ला
धारदार तलवारें को पुणे से दूसरे शहरों में भेजा जा रहा था।
पुणे से सटे पिंपरी चिंचवाड़ शहर में कुरियर के जरिए धारदार तलवार मंगवाने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ करके पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से ९७ तलवारें, दो खुखरी और कुछ अन्य सामान बरामद हुए हैं। यह सामान दो बॉक्स में भरकर यहां भेजा गया था।
पुलिस कमिश्नर कृष्ण प्रकाश ने बताया कि इस मामले में उमेश सूद, अनिल होन, मनिंदर और आकाश पाटिल नाम के आरोपियों को पकड़ा लिया गया है। कुरियर सेंटर की जांच शुरू की गई, जांच करने के बाद दिघी इलाके में स्थित डीटीडीसी कुरियर कंपनी के गोडाउन का पता चला। यहां स्कैनिंग के दौरान दो बॉक्स में यह हथियार मिले हैं।
आरोपी उमेश सूद ने यह बॉक्स अनिल होन को भेजे थे। इस बॉक्स से लगभग ३ लाख ७ हजार का माल बरामद हुआ है। आरोपी मानिंदर ने आरोपी आकाश पाटिल को कपड़े में बांधकर हथियार पार्सल से भेजे थे। इन तलवारों को औरंगाबाद और अहमदनगर भेजा जाना था। हालांकि, यह पता नहीं चला है कि इन हथियारों को आखिर क्यों इन शहरों में भेजा जाना था, फिलहार पुलिस इसकी जांच कर रही है।