Thursday, April 3, 2025

न्यूज़ अलर्ट
1) लखनऊ के गुडंबा थाना क्षेत्र के आइडियल रेसीडेंसी में दिन दहाड़े लाखों रुपये की चोरी .... 2) ईडी की जॉर्ज सोरोस से जुड़े संगठन ओएसएफ के खिलाफ कार्रवाई.... 3) ‘जो औरंगजेब का महिमामंडन कर रहे, वे देशद्रोही’, डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे का बयान.... 4) फिल्मों के चक्कर में छोटे पर्दे से भी काम गंवा बैठे ये सितारे.... 5) सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाले एक्टर बने बिग बी.... 6) अबू कताल के खात्मे से दहशत में पाकिस्तान, ISI ने बढ़ा दी हाफिज सईद की सुरक्षा.... 7) गाजा में तबाही! इजरायल के भीषण हवाई हमलों में कई लोगों की मौत....
“टोल रोड पर बार-बार गुजरने की वजह से एक ट्रक ड्राइवर के खाते से लाखों रुपये का फाइन काट लिया गया”/ पायल शुक्ला
Tuesday, April 5, 2022 - 12:30:57 AM - By पायल शुक्ला

“टोल रोड पर बार-बार गुजरने की वजह से एक ट्रक ड्राइवर के खाते से लाखों रुपये का फाइन काट लिया गया”/ पायल शुक्ला
टोल रोड से बार-बार गुजरने की वजह से एक ट्रक ड्राइवर के अकाउंट से लगभग ४३ लाख रुपए का चार्ज काटा गया।
एक टोल रोड से बार-बार गुजरने की वजह से एक ट्रक ड्राइवर के अकाउंट से लगभग ४३ लाख रुपए का चार्ज काट की घटना सामने आई है। ऐसा ट्रांसपोर्ट एजेंसी की गलती से हुआ। और जब ट्रक ड्राइवर ने अपने पैसे वापस मांगे तो उसे अकाउंट में रिफंड देने से मना कर दिया गया। और क्रेडिट नोट लेने को कहा गया।
यह मामला ऑस्ट्रेलिया का है। जहां न्यू साउथ वेल्स के एक टोल रोड से जाने पर जेसन क्लेंटन के अकाउंट से हर बार लगभग ७५ हजार रुपए काट लिए गए। ट्रांसपोर्ट एजेंसी ने एक बार तो उनसे लगभग 13 लाख का चार्ज वसूल लिया था। मामले को लेकर स्टेट ट्रांसपोर्ट और रोड एजेंसी ने कहा कि वे क्लेंटन के पैसे क्रेडिट नोट के जरिए लौटाएंगे।
लेकिन ट्रक ड्राइवर ने ट्रांसपोर्ट एजेंसी के इस ऑफर को ठुकरा दिया। ऑस्ट्रेलिया के २जीबी रेडियो से बातचीत में जेसन क्लेंटन ने कहा- न्यू साउथ वेल्स और ई-टोल ने उनके साथ भद्दा मजाक किया है। वे इसके चलते पूरी तरह से निराश है। उन्होंने कहा कि क्रेडिट नोट का विकल्प उनके लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं है।
क्लेंटन उन ४५,००० लोगों में से एक हैं, जिन्हें एक टोल रोड का इस्तेमाल करने के लिए गलती से रेगुलर चार्ज के डबल पैसे वसूले गए हैं। न्यू साउथ वेल्स ट्रांसपोर्ट चीफ ऑपरेशन ऑफिसर हावर्ड कॉलिन्स ने इस घटना पर माफी मांगी है। और कहा हैं कि संस्था उन सभी ड्राइवरों को रिफंड वापस करेंगे जिनसे ज्यादा पैसे वसूले गए। रोड मिनिस्टर नेटली वार्ड ने कहा कि ये गलती नहीं होनी चाहिए थी। उन्होंने आगे कहा जब एक अकाउंट से पैसे काटे गए, तो फिर उसी अकाउंट में पैसे वापस रिफंड कर दिया है। और गाड़ी के मालिकों से फिलहाल थोड़ा इंतजार करने को कहा है। क्योंकि हो सकता है कि उनके बैंक की देरी की वजह से पैसे मिलने में लोगों को थोड़ा समय लग रहा हो।