Tuesday, April 30, 2024

न्यूज़ अलर्ट
1) अक्षरा सिंह और अंशुमान राजपूत: भोजपुरी सिनेमा की मिली एक नयी जोड़ी .... 2) भारतीय मूल के मेयर उम्मीदवार लंदन को "अनुभवी सीईओ" की तरह चाहते हैं चलाना.... 3) अक्षय कुमार-टाइगर श्रॉफ की फिल्म का कलेक्शन पहुंचा 50 करोड़ रुपये के पार.... 4) यह कंपनी दे रही ‘दुखी’ होने पर 10 दिन की छुट्टी.... 5) 'अब तो आगे...', DC के खिलाफ जीत के बाद SRH कप्तान पैट कमिंस के बयान ने मचाया तूफान.... 6) गोलीबारी... ईवीएम में तोड़-फोड़ के बाद मणिपुर के 11 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान का फैसला.... 7) पीएम मोदी बोले- कांग्रेस ने "टेक सिटी" को "टैंकर सिटी" बनाया, सिद्धारमैया ने किया पलटवार....
प्राण प्रतिष्ठा के बाद इशारों में पीएम मोदी ने की अमिताभ बच्चन से बात, फुटेज हुई वायरल
Tuesday, January 23, 2024 - 1:50:19 PM - By News Desk

प्राण प्रतिष्ठा के बाद इशारों में पीएम मोदी ने की अमिताभ बच्चन से बात, फुटेज हुई वायरल
अमिताभ बच्चन
अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम संपन्न हो चुका है। अब वहां के हाईलाइट्स सोशल मीडिया पर वायरल हैं। एंटरटेनमेंट जगत के कई लोग इस इवेंट में पहुंचे थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई लोगों के पास जाकर हालचाल लिए थे। अमिताभ बच्चन और पीएम मोदी की एक क्लिप भी चर्चा में है। इसमें देखा जा सकता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिग बी से इशारे में कुछ पूछा। बिग बी मुस्कुराकर जवाब देते दिखे। उनके साथ अभिषेक बच्चन भी थे।

वायरल है फुटेज

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की झलकियां अभी भी सोशल मीडिया की हाइलाइट्स हैं। सिलेब्स वहां की तस्वीरें शेयर कर रहे हैं। इसके अलावा अयोध्या से कई फुटेज वायरल हुए हैं। एक क्लिप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेहमानों का अभिवादन करते दिख रहे हैं। वह जब अमिताभ बच्चन के पास पहुंचे तो उनके हाथ की तरफ इशारा किया। बिग बी मुस्कुराए और पीएम को जवाब दिया। इसके बाद हाथ जोड़कर अभिवादन किया। रिपोर्ट्स हैं कि पीएम ने बिग बी को रेलिंग पर हाथ रखने का इशारा भी किया। दोनों के बीच क्या बात हुई यह सुनाई नहीं दिया। हालांकि कयास लग रहे हैं कि यह बातचीत बिग बी की चोट के बारे में ही थी।

दे चुके हैं चोट की जानकारी

अमिताभ बच्चन केबीसी के दौरान नवंबर के महीने में हाथ में बैंडेज लगाए दिखे थे। इसके बाद जनवरी में भी एक तस्वीर पोस्ट करके उन्होंने हाथ की सर्जरी की जानकारी दी थी। इवेंट से आने के बाद अमिताभ बच्चन ने कई ट्वीट्स किए हैं। इनमें मंदिर की खूबसूरत तस्वीरें भी हैं। इवेंट में आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, कटरीना कैफ, विकी कौशल, रोहित शेट्टी, आयुष्मान खुराना, माधुरी दीक्षित, श्रीराम नेने, राम चरण, चिरंजीवी सहित कई सिलेब्स मौजूद थे।